- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- CSK Vs PBKS 8th IPL Match Photos Update; MS Dhoni Ravindra Jadeja Deepak Chahar Chris Gayle KL Rahul Photos; Chennai Super Kings Vs Punjab Kings Latest Photos Gallery
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2021 सीजन के 8वें मैच में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। शुक्रवार रात को मुंबई की पाटा पिच पर खेले गए मैच में CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 विकेट लेकर पंजाब को 106 रन पर रोक दिया। मैच से पहले दीपक ने मोहम्मद शमी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
मैच में रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली। उन्होंने शानदार थ्रो करते हुए कप्तान लोकेश राहुल को रनआउट किया। इसके बाद क्रिस गेल का मुश्किल कैच लपका।
दीपक और जडेजा की बदौलत 26 रन के स्कोर पर ही पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट गई। टॉप-5 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 25 रन बना सके। कप्तान लोकेश राहुल ने 5, क्रिस गेल और दीपक हूडा ने 10-10 रन बनाए। मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन खाता भी नहीं खोल सके।
रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग ने दो बड़े खिलाड़ियों को जल्द ही पवेलियन भेज दिया।
जडेजा ने डायरेक्ट हिट में पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल को 5 रन पर आउट किया।
क्रिस गेल और राहुल एक रन लेना चाह रहे थे। तभी जडेजा ने तेज थ्रो कर विकेट लिया।
जडेजा ने क्रिस गेल का मुश्किल कैच पकड़ा। गेल 10 रन ही बना सके थे।
दीपक चाहर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। एक मेडन ओवर भी डाला।
पंजाब के प्लेयर को रनआउट की कोशिश करते महेंद्र सिंह धोनी।
दीपक ने पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड किया था।
26 रन पर 5 विकेट के बाद शाहरुख खान ने पंजाब किंग्स की पारी को संभाला। उन्होंने 36 बॉल पर 47 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
चेन्नई के लिए मोइन अली ने 31 बॉल पर सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली।
ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने 33 बॉल पर नाबाद 36 रन बनाए और टीम को जिताया।
मोइन और डुप्लेसिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 45 बॉल पर 66 रन की पार्टनरशिप हुई।
स्लिप में कैच लेने की नाकाम कोशिश करते क्रिस गेल।
मैच के बाद तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर मैदान पर बैठे नजर आए।
मैच से पहले धोनी इस अंदाज में दिखे। यह IPL में चेन्नई के लिए उनका 200वां मैच था।
धोनी डगआउट में पंजाब के ऑलराउंडर शाहरुख खान के साथ बात करते दिखे।
मैच से पहले पंजाब के प्लेयर मनदीप सिंह स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी और बेटे को देखते हुए।