ये हैं डॉक्टर भरत दुबे जिनको नींद से उठाना भारी पड़ गया.
जबलपुर के जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर भरत दुबे ने मरणासन्न मरीज के परिजनों को दी गालियां और धमकी. मरीज को देखने से भी किया इनकार.
मामला जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया का है. यहां पर देर रात एक परिवार अपने मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां पर काफी देर तक उन्होंने पहले डॉक्टर को ढूंढा. बाद में पता चला कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भरत दुबे तो नींद पूरी कर रहा है तो उसे उठाने की गलती मरीज के परिजन ने कर दी. बस फिर क्या था डॉ. भरत ने परिजनों से विवाद शुरू किया और पहले तो जमकर गालियां दीं. उसके बाद देख लेने की धमकी देता रहा और मरीज को देखने से इनकार कर दिया.

रोते रहे परिजनइस दौरान मरीज महिला के बेटे बेटी डॉक्टर के हाथ जोड़ कर रोते रहे कि मेरी मां को देख तो लो डॉक्टर साहब. एक बार चैक तो कर लो. लेकिन भरत दुबे ने मरीज की तरफ आंख उठा कर देखना भी उचित नहीं समझा और लगातार गालियां और धमकियां देता रहा. जब उसे कहा गया कि गालियां मत दो तो वो बोला क्या कर लेगा तू रुक तुझे मैं बताता हूं. इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.