- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 7 Hours For 7 Kilo Liters Of Oxygen, Then For A Cylinder Of 70 Kilo Liters In Queue For 3 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 घंटे पहलेलेखक: हरिनारायण शर्मा
- कॉपी लिंक
- पीथमपुर की एक फैक्टरी पर 10 से ज्यादा जिलों का दबाव, इसी कारण इंदौर को रोज 3 से 4 हजार किलो लीटर ऑक्सीजन ही मिल रही
पीथमपुर के सेक्टर-2 स्थित ऑक्सीजन फैक्टरी इनअर्ट प्रायोजनिक। यहां आम दिनों में 70 किलो लीटर के एक सिलेंडर में ऑक्सीजन भरने में सिर्फ दो घंटे लगते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में यहां एक सिलेंडर भरवाने के लिए लोग सात घंटे से कतार में लगे हैं। जिन्हें 30 से 35 सिलेंडर ले जाना है, वे तीन दिन से कतार में हैं। फैक्टरी के पास पहुंचते ही आपको खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, झाबुआ और भोपाल पासिंग की गाड़ियां कतार में दिख जाएंगी।
शुक्रवार को यहां रोड के दोनों ओर करीब आधा किलोमीटर की कतार में गाड़ियां खड़ी थीं। दोपहर के 12.52 बजे आर्मी वाहन के ड्राइवर एम. निखिल गार्ड से कहते हैं गाड़ी जल्दी भरवाओ…. गार्ड रुकने का कहते हैं तो निखिल कहते हैं, जब तक हम हैं किसी को मरने नहीं देंगे, सुबह 4 बजे से जुटे हैं। तभी पास ही खड़े बुरहानपुर से आए गोविंद कहते हैं 60 सिलेंडर लेने 14 अप्रैल की रात से आया हूं। अब तक नंबर नहीं आया है। खरगोन के सरकारी अस्पताल से आए ड्राइवर दीपक ने बताया कि 15 अप्रैल की रात से आया हूं, 45 सिलेंडर भरना है, अब तक नंबर नहीं आया।
इंदौर के एपल हॉस्पिटल से आए दिलीप को कुछ नहीं पता कि किससे मिलना है। वह सीधे अंदर घुसते हैं और गार्ड से कहते हैं अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है। कंपनी मालिक नीरज हो या युवराज, किसी के पास बात करने के लिए समय नहीं है, फाेन पर कभी इंदौर कलेक्टर तो कभी धार, बड़वानी, खंडवा या बुरहानपुर कलेक्टर। इंदौर के ही ट्रू-केयर हॉस्पिटल के आकाश साहू और हितेंद्र डाबी कहते हैं 35 सिलेंडर चाहिए, अस्पताल में 55 मरीज हैं, सुबह से आए हैं, अब तक नंबर नहीं आया है। दो दिन पहले भी आए थे। 24 घंटे में नंबर आ रहा है।
क्षमता प्रतिदिन 10 हजार किलो लीटर ऑक्सीजन देने की
कंपनी की क्षमता प्रतिदिन 10 हजार किलो तक ऑक्सीजन देने की है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है इनअर्ट से इंदौर को रोज 30 से 40 टन (3 से 4 हजार किलो) ऑक्सीजन मिल रही है। प्रदेश की यही बड़ी ऑक्सीजन सप्लायर कंपनी है। हम आइनॉक्स, जो गुजरात बेस्ड कंपनी है, उससे भी ऑक्सीजन ले रहे हैं।
