Ford figo कार खरीदने का है इस समय शानदार मौका.
Ford figo के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पुश बटन स्टार्ट, कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक रियर व्यू जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं.
Ford Figo पर ऑफर – कंपनी की इस कार को खरीदने के लिए ग्राहक को 50,000 रुपये की डाउन पेमेंट देना होगा. जिसमे कंपनी 5 साल का लोन पीरियड देगी. 50,000 रुपये की डाउन पेमेंट के बाद इस कार के लिए आपको हर महीने सिर्फ 9,868 रुपये की EMI देनी होगी.
Ford Figo का इंजन – कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा हैं.इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1194 CC का इंजन हैं वहीं डीजल वेरिएंट में 1499 CC का इंजन दिया गया हैं.इस कार के दोनों वैरिएंट्स में मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया हैं.इस कार का पेट्रोल VARIENT 18.5 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 24.4 किलोमीटर की माइलेज देता हैं.यह भी पढ़ें: कभी सोचा है कि Milestones अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं? यहां जवाब है
Ford Figo के फीचर्स – इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पुश बटन स्टार्ट, कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक रियर व्यू जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही इसमें 7 कलर ऑप्शन, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम और 7 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया हैं.फोर्ड की ये 6 सीटर कार एक छोटी फॅमिली के लिए एक बेहतर विकल्प हैं.फोर्ड फिगो के शुरुआती मॉडल की कीमत 5.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) वहीँ इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 8.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.