Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना ड्यूटी करते हुए जिले के 11 डाॅक्टर और करीब 29 नर्सिंग स्टाफ संक्रमित हो गए हैं। इससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित होने लगी है। पिपरिया ब्लाॅक में स्थिति गंभीर है। यहां पर लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। माैजूदा स्टाफ कम है और काम का दबाव बढ़ रहा है। स्थिति काे नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर सीएमएचओ डाॅ. दिनेश काैशल ने जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टराें की अन्य अस्पतालाें में ड्यूटी लगाई है।
आईसीयू में संक्रमण का खतरा, दो स्टाफ नर्स की ड्यूटी
जिला अस्पताल का काेविड आईसीयू गुरुवार रात काे चालू कर दिया है। लेकिन आईसीयू में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही सफाई कर्मचारियाें की कमी है। जिससे आईसीयू में संक्रमित मरीजाें से आईसीयू में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। आईसीयू में शुक्रवार रात एक और मरीज को भर्ती किया गया है। दो स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई है। न तो स्पोर्ट स्टाफ है न ही वार्ड बॉय और डॉक्टर नहीं है। शनिवार को डॉक्टर के जॉइन करने की संभावना है। सूत्रों की माने तो देर रात तक आईसीयू में 6 नए मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया चलती रही। अस्पताल की स्टाफ नर्स को दो शिफ्ट यानी डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है।
रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं
जिला अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन खत्म हाे गए हैं। लाेग रेमडेसीविर के लिए परेशान हाे रहे हैं। ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग काे शुक्रवार रात तक भी रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलने की बात पर असमंजस की स्थिति रही।