दिल्ली कैपिटल्स के पेसर एनरिक नॉर्खिया को कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो दिन ज्यादा आइसोलेशन में रहना पड़ा. (Instagram)
DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया कोरोना पॉजिटिव होने के चलते आईपीएल 2021 के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे. आईपीएल के पिछले सीजन में नॉर्खिया ने 16 मैचों में 22 विकेट झटके थे.
दक्षिण अफ्रीका के इस गेंदबाज को कोविड-19 की गलत पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण अधिक समय तक पृथकवास में रहना पड़ा था. जांच में तीन बार नेगेटिव आने के बाद वह शुक्रवार को टीम के साथ जुड़े गये थे. नॉर्खिया ने उम्मीद जतायी की टीम वानखेड़े स्टेडियन में परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ तरीके से फायदा उठाकर अच्छा करेगी. उन्होंने पंजाब किंग्स का जिक्र करते हुए कहा कि टीम किसी भी हलके में नहीं ले रही है. नॉर्खिया ने कहा, ‘‘ कोई भी टीम कमजोर नहीं है, हर टीम बहुत प्रतिस्पर्धी है और कोई भी किसी को हरा सकता है. हम किसी को हलके में नहीं ले रहे है और उम्मीद है कि अपनी योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे.’’
आईपीएल 2020 में कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया की जोड़ी सबसे घातक बनकर उभरी थी. रबाडा ने पिछले आईपीएल में 30 विकेट झटके थे जबकि उनके हमवतन गेंदबाज नॉर्खिया ने 22 विकेट लिए. इन दोनों गेंदबाजों ने 52 विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: दीपक चाहर का खुलासा, पहले मैच के बाद पंजाब के खिलाफ न खेलने के लिए कहा गया था
T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान टीम, सरकार वीजा देने को तैयार
डेनियल सैम्स भी जुड़े अपनी टीम से
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के एक हफ्ते से ज्यादा समय बाद आरटी-पीसीआर में दो बार नेगेटिव आने के बाद शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के ‘बायो-बबल’ से जुड़ गये. अठाईस साल का यह खिलाड़ी तीन अप्रैल को नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट के बाद भारत आया था लेकिन सात अप्रैल को दूसरी जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद से वह पृथकवास में हैं. आरसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के आल राउंडर डेनियल सैम्स 17 अप्रैल 2021 को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आरसीबी के बायो-बबल से जुड़ गये हैं.’’