सीधी जिले में दिन-दहाड़े बीजेपी नेता की बेटी ने बखेड़ा खड़ा कर दिया.
Madhya Pradesh Sidhi में भाजपा नेता की बेटी ने जमकर ड्रामा किया. उसकी कार पर अवैध ब्लैक फिल्म लगी थी. उसने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था. उसके चेहरे पर मास्क भी नहीं था.
- Last Updated:
April 17, 2021, 9:44 AM IST
लड़की ने कहा कि पुलिसवालों का ईगो हर्ट हो गया, इसलिए वो कार्रवाई कर रही है. लड़की स्थानीय भाजपा नेता की बेटी है. इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने 600 रुपए का चालान काट कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, घटना सीधी के जमोड़ी न्यू बस स्टैंड तिराहे की है. पुलिस कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माने लगा रही थी. इस बीच एक ब्लैक फिल्म लगी कार उनके पास से गुजरी.
भाजपा नेताओं-पुलिस को सुनाई खरी-खोटी
कार पर उत्तर प्रदेश का नंबर और ब्लैक फिल्म देख पुलिस ने उसे रोक लिया. कार लड़की ड्राइव कर रही थी, जिसने किसी तरह का मास्क नहीं पहना हुआ था. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन और आरटीओ नियमों के उल्लंघन की चालानी कार्रवाई शुरू की तो लड़की हाई वोल्टेज ड्रामे पर उतर आई. जांच में पता चला कि लड़की का नाम अनुकृति है और उसके पिता अनिल सिंह BJP किसान मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष हैं. इसके बावजूद युवती और उसकी मां ने कोरोना और नेताओं पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई.