रवींद्र जडेजा ने क्रिस गेल का अद्भुत कैच लपका (CSK/Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है.
दरअसल जडेजा ने पहले पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को डायरेक्ट हिट करके रन आउट किया और फिर बाद में क्रिस गेल का उड़ता हुआ कैच लपक लिया.
Flying Sir Jadeja pic.twitter.com/AKSQfiHLZ1
— gajjar shubh (@ShubhGajjar) April 16, 2021
जडेजा ने पहले राहुल को रन आउट करके अपना जादू दिखाया. दीपक चाहर की गेंद पर क्रिस गेल ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला. नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े राहुल के सिंगल लेने के लिए कहने पर गेल थोड़े झिझके और दोनों के बीच तालमेल की कमी नजर आई. इतना समय जडेजा के लिए काफी था.यह भी पढ़ें :
IPL 2021: विकेट लेते ही तमिल एक्टर विजय की तरह डांस करने लगे ब्रावो, रायडू की छूटी हंसी
उन्होंने स्टंप को निशाना बनाकर बाएं हाथ से स्ट्राइक छोर पर सटीक थ्रो कर दिया और राहुल के क्रीज में पहुंचने से पहले बेल्स गिरा दी. राहुल को 5 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने हवा में डाइव लगाकर गेल का कैच लपका. पांचवे ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर गेल ने बैकवर्ड प्वॉइंट की तरफ ड्राइव लगाने की कोशिश की. जडेजा ने दाएं और हवा में डाइव लगाया और अद्भुज कैच लपक लिया. गेल महज 10 रन ही बना सके.