IPL 2021 : जीत के बाद बोले चेन्नई के कप्तान धोनी, ‘दीपक चाहर पावरप्ले में जिम्मेदारी निभायें’

IPL 2021 : जीत के बाद बोले चेन्नई के कप्तान धोनी, ‘दीपक चाहर पावरप्ले में जिम्मेदारी निभायें’


दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ IPL मुकाबले में 4 विकेट झटके और चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. (PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के पेसर दीपक चाहर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दीपक चाहर डेथ ओवर के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गए हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि यह गेंदबाज पावरप्ले में भी जिम्मेदारी निभाए.

मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में पहली जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम के पेसर दीपक चाहर की तारीफ की. उन्होंने साथ ही कहा कि दीपक चाहर डेथ ओवर के गेंदबाज के तौर पर काफी अनुभवी हो गए हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि यह गेंदबाज पावरप्ले में भी जिम्मेदारी निभाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2021 के मुकाबले में पंजाब को 6 विकेट से हराया. इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली इस टीम ने लीग के 14वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

पंजाब टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई जिसमें से 47 रन का योगदान शाहरुख खान का रहा. इसके बाद तीन बार की चैंपियन चेन्नई टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स पर छह विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाहर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने चार ओवर में मात्र 13 रन देकर चार विकेट झटके. धोनी का यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां मैच था, जिसके बारे में उन्होंने कहा, ‘200वां मैच खेलना, वाकई बहुत लंबी यात्रा है, जो 2008 में शुरू हुई थी.’

इसे भी पढ़ें, दीपक चाहर ने गेंदबाजी से बरपाया कहर, धोनी के 200वें मैच में चेन्नई ने पंजाब को दी मात

दीपक चाहर की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘दीपक डेथ बोलर के तौर पर भी अनुभवी हुए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्‍ले की जिम्‍मेदारी निभाएं, क्‍योंकि डेथ ओवर के लिए हमारे पास (ड्वेन) ब्रावो हैं. हम मोईन (अली) को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्‍छे हैं और बडे़ शॉट खेल सकते हैं.’वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा दे तो फ‍िर बच ही क्‍या जाता है, चेन्‍नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की, मुझे (रवींद्र) जडेजा ने रन आउट कर दिया, इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी. यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंच पाए.’

इसे भी पढ़ें, CSK के लिए 200वां मैच, धोनी बोले- लगता है बहुत बूढ़ा हो गया हूं

उन्होंने कहा, ‘रिचर्डसन और रिली मेरेडिथ ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की. उम्‍मीद है हम आने वाले मैचों में वापसी करेंगे. हम फिर से योजना बनाएंगे और देखेंगे कि क्‍या बदलाव कर सकते हैं. हमें व्‍यक्तिगत तौर पर प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है, देखेंगे कि अगर हम दोबारा ऐसी स्थिति में पहुंचे तो 150 रन कैसे पार कर सकते हैं, क्‍योंकि अभी हमें अगले कुछ मैच यहीं पर खेलने हैं.’









Source link