नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच घमासान शुरू होने वाला है. अब से कुछ देर में टॉस होगा. जहां एक ओर मुंबई की टीम ने खेले गए 2 मैचों में 1 में जीत हासिल की है. वहीं हैदराबाद की टीम ने अबतक खेले गए अपने दोनों मैच हारे हैं. ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच में एड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए तैयारी होगी.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI – रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन/जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI – डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, टी नटराजन