मारुति की इस एसयूवी की डिटेल लॉन्चिंग से पहले लीक हुई.
Maruti Suzuki Jimny एसयूवी की लेंथ करीब 1,645mm की होगी और इसकी चौड़ाई करीब 1,730mm होगी. वहीं इसकी हाइट व्हीलबेस सहित करीब 2,550mm होगी.
Five-door Jimny dimensions – मारुति सुजुकी की इस एसयूवी की लेंथ करीब 1,645mm की होगी और इसकी चौड़ाई करीब 1,730mm होगी. वहीं इसकी हाइट व्हीलबेस सहित करीब 2,550mm होगी.
इसके वेट की बात करें तो Jimny SUV का वजन 1,190kg होगा और इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm होगा. इसके साथ ही मारुति इस एसयूवी में 15 इंच के व्हील देंगी.यह भी पढ़ें: कभी सोचा है कि Milestones अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं? यहां जवाब है
Jimny engine and transmission – Maruti Jimny Suv की लीक हुई डिटेल्स के अनुसार इसमे कंपनी 1.5लीटर का K15B पेट्रोल इंजन देगी. जो 101bhp की पावर और 130 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इसके साथ ही Jimny SUV के माइलेज की बात करें तो ये एसयूवी 1 लीटर पेट्रोल में 13.6 किमी तक का सफर तय कर सकती हैं.