- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- MI Vs SRH 9th IPL Match LIVE Score; Rohit Sharma David Warner Surya Kumar Yadav Hardik Pandya | Chennai Chepauk Stadium News | Mumbai Indians Vs Sunrisers Hyderabad IPL 2021 Live Cricket Score Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 सीजन के 9वें मैच में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। चेपक के टर्निंग ट्रैक पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के सामने हैदराबाद के राशिद खान की चुनौती होगी। रोहित IPL में रिस्ट स्पिनर्स के सामने स्ट्रगल करते दिखे हैं। उन्हें लीग में 17 बार रिस्ट स्पिनर्स आउट कर चुके हैं। वहीं, हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के सामने सही प्लेइंग-11 और कॉम्बिनेशन को चुनने की चुनौती होगी।
मुंबई ने अब तक इस सीजन में 2 मैच खेले हैं। RCB के सामने टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, KKR के खिलाफ मैच में राहुल चाहर, क्रुणाल पंड्या और ट्रेंट बोल्ट की बदौलत MI टीम ने जीत हासिल की थी। हैदराबाद को इस सीजन में अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। MI और SRH के बीच इस लीग में 16 मैच हुए हैं। इसमें से दोनों टीम ने 8-8 मैच जीते हैं।

हैदराबाद के 3 बल्लेबाज को छोड़, सभी फेल
SRH टीम की बात करें तो कप्तान वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज रन स्कोर नहीं कर सका है। बेयरस्टो ने 2 मैच में 67 रन, पांडे ने 2 मैच में 99 रन और वॉर्नर ने 2 मैच में 57 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में राशिद और होल्डर इस सीजन में टीम के हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, अब्दुल समद खराब फॉर्म में हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन अब तक गेंद से कुछ खास नहीं कर सके हैं।
साहा की जगह प्रियम गर्ग को मिल सकता है मौका
वॉर्नर की टीम को अब भी इस सीजन में जीत का खाता खोलना है। ऐसे में वे परफेक्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेंगे। साहा को इस मैच में बेंच पर बिठाया जा सकता है। उनकी जगह प्रियम गर्ग टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में वॉर्नर और बेयरस्टो ओपनिंग करने आ सकते हैं। केन विलियम्सन फिलहाल फिट नहीं हैं। इसके अलावा आउट ऑफ फॉर्म विजय शंकर की जगह केदार जाधव या अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

बेंगलुरु के खिलाफ हैदराबाद की बैटिंग हुई थी फेल
बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में SRH को आखिरी 4 ओवर में 35 रन की जरूरत थी। पर टीम 28 रन ही बना सकी और इस दौरान 7 विकेट भी गंवा दिए। ऐसे में बैटिंग में टीम को और मजबूती लानी होगी। SRH टीम पिछले 5 सीजन की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही है। वह इस दौरान 2016 में IPL ट्रॉफी उठाने के साथ-साथ बाकी सीजन के प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में इस मैच में जीत के साथ ये टीम टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।

KKR के खिलाफ MI ने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी की
वहीं, मुंबई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में छोटे टारगेट को शानदार तरीके से डिफेंड किया था। MI टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में कोलकाता टीम को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 31 रन की जरूरत थी। उस समय क्रीज पर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल मौजूद थे, लेकिन टीम को जिता नहीं सके। मुंबई की डेथ ओवर में गेंदबाजी शानदार रही थी। ऐसे में टीम जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।

SRH के खिलाफ सक्सेस रेट बेहतर करने उतरेगी MI
रोहित प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। बल्लेबाजी में वे और सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। जबकि, पिछले मैच में लोअर ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने भी 15-15 रन की छोटी, पर अहम पारी खेली थी। ऐसे में 5 बार की चैम्पियन मुंबई टीम यह मैच जीतकर हैदराबाद के खिलाफ अपने सक्सेस रेट को बेहतर करना चाहेगी।
मौसम और पिच रिपोर्ट
चेपक में मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। मैच के दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

पिच की बात करें तो चेपक स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि इस बार पिच की तैयारी चेन्नई सुपर किंग्स की जगह IPL की देखरेख में हुई है, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। पिछले मैच में राहुल चाहर और राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी की थी। इस सीजन में इस ग्राउंड पर अब तक 4 मैच हुए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। 14वें सीजन में इस पिच पर कुल 62 विकेट गिरे हैं। इसमें से स्पिनर्स ने 20 विकेट लिए हैं।
- चेपक में कुल टी-20 मैच : 86
- पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती : 50
- टारगेट चेज करने वाली टीम जीती : 34
- हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 246/5 चेन्नई सुपर किंग्स VS राजस्थान रॉयल्स, 2010
- लोएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 70 रॉयल चैलेंजर्स हैदराबाद VS चेन्नई सुपर किंग्स, 2019
- हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज : 208/5 चेन्नई सुपर किंग्स VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2012
- एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर : 160