MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने किए 4 बदलाव, मुंबई में मिली मिल्ने को जगह, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने किए 4 बदलाव, मुंबई में मिली मिल्ने को जगह, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के 8वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad ) से हो रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. न्यूजीलैंड के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिल्ने मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं. मिल्ने ने चार साल पहले अपना आईपीएल में आखिरी मुकाबला खेला था. मिल्ने को मार्को जेनसन की जगह मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार दो हार के बाद टीम में चार बदलाव किए हैं.

हैदराबाद ने टी नटराजन, शाहबाज नदीम, जेसन होल्डर और ऋद्धिमान साहा को इस मैच में नहीं खिलाया है. उनकी जगह विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है.

यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला जा रहा है. हैदराबाद की टीम ने इस मैदान पर पांच मुकाबले खेले हैं और उन्हें हर बार यहां हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है. पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने.सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद.





Source link