मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा
Dream 11 Team Prediction mumbai indians vs Sunrisers Hyderabad: मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबले में किस खिलाड़ी पर लगाया जाए दांव और कौन है असली मैच विनर? यहां पढ़ें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी.
मुंबई ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी जबकि हैदराबाद की टीम चेन्नई में खेले गए अपने दोनों मुकाबलों को गंवा बैठी. हैदराबाद को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है. टीम को केन विलियमसन की कमी बहुत खल रही है जो आज के मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. इस बात की संभावना कम है कि मुंबई की टीम अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करेगी.
ये भी पढ़ें :
MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव की संभावना कम, हैदराबाद के सामने प्लेइंग 11 का संकटIPL 2021: विकेट लेते ही तमिल एक्टर विजय की तरह डांस करने लगे ब्रावो, रायडू की छूटी हंसी
वॉर्नर पर उठ रहे सवाल
निराशजनक प्रदर्शन के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के अंतिम एकादश के चयन पर सवाल उठ रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो और ऋद्धिमान साहा दोनों ही विकेटकीपर हैं और दोनों अभी तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए. साहा लगातार रन बनाने में नाकार साबित हो रहे हैं. आज के मुकाबले की बात करें हैदराबाद साहा की जगह केदार जाधव को आजमा सकती है और बेयरस्टो से ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों करवा सकती है. मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल के 9वें मुकाबले की ड्रीम 11 ये हो सकती है.
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम 11
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर (कप्तान ), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर
गेंदबाज: राशिद खान, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान ) और भुवनेश्वर कुमार