- Hindi News
- Local
- Mp
- Coronavirus News: Bhopal Indore Case Update | MP Reports Over 11269 Thousand New COVID Cases
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- भोपाल में इंदौर से तेज है कोरोना की रफ्तार
एमपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सभी रेकॉर्ड टूट गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश में पहली बार 11,269 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 66 लोगों की मौत हुई है। भोपाल में अब इंदौर से केस मिलने लगे हैं। जबकि कोरोना की पहली लहर में इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट रहा। लेकिन अब भोपाल में आबादी के हिसाब से इँदौर से ज्यादा केस मिल रहे हैं। जबकि भोपाल की आबादी इंदौर से कम है।
कोरोना के मामले में देश के टॉप 10 शहरों में मध्य प्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर शामिल हो गए हैं। इस सूची मे भी भोपाल, इंदौर से ऊपर है। पिछले 30 दिनों में प्रति 10 लाख आबादी पर भोपाल में 7,359 केस मिले हैं। जबकि इंदौर में यह आंकड़ा 7,027 है। इस लिहाज से नासिक, नागपुर, पुणे, मुंबई, बंगलुरु के बाद छटवें व सातवें नंबर पर भोपाल और इंदौर है।
मध्य प्रदेश में लगातार चौथे दिन शुक्रवार भी संक्रमण दर 21% से अधिक रही है। यानी कोरोना की जांच में हर चौथे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या चारों महानगरों मंे ज्यादा होने के साथ अब छोटे शहरों में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर और जबलपुर में 7-7 व ग्वालियर में 5 मौतें दर्ज की गईं। जबकि झाबुआ और विदिशा में 4-4 और बैतूल, उज्जैन, राजगढ़ और रतलाम में 3-3 मौतें हुई। इस तरह मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4491 हो गई है।
प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 63 हजार के पार
प्रदेश में एक्टिव केस की रफ़तार भी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 63 हजार 889 हो गए हैं। ऐसे में सरकार के सामने मरीजों के इलाज का इंतजाम करना सबसे बड़ी चुनौती है। यह संख्या अप्रैल माह के अंत तक 1 लाख पहुंचने की संभावना है। सरकार ने दावा किया है कि सभी शहरों में 1 लाख बेड का इंतजाम किया जा रहा है। लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में 40,276 बेड हैं।
