उज्जैन में कोरोना के बेकाबू हालात के बीच एक लड़की ने सीएम से मार्मिक अपील की है.
Madhya Pradesh Ujjain: कोरोना से जूझ रही लड़की ने CM Shivraj Singh Chouhan से गुहार लगाई है. लड़की को रेमडेसिविर इजेक्शन प्रिस्क्राइब की गई है. Viral Video में लड़की ने इसे सप्लाइ करने की अपील की है.
- Last Updated:
April 17, 2021, 12:20 PM IST
प्रेक्षा दुबे के लिए डॉक्टर्स ने रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रिस्क्राइब किया है. इसे खरीदने के लिए छोटा भाई करीब 6 घंटों से संक्रमण के बीच यहां-वहां धक्के खा रहा है. नोडल अधिकारी का कहना है सिर्फ 15 इंजेक्शन आए थे, जो खत्म हो गए. इस इंजेक्शन के लिए एक अनार सौ बीमार जैसी हालत हो गई है. यहां एक अनुमान के मुताबिक, एक रेंमडेसिविर इंजेक्शन के लिए 30 से ज्यादा लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. हालत साफ़ नजर आ रहे हैं सप्लाइ कम और डिमांड ज्यादा है.

कोई नहीं बच रहा महामारी सेउज्जैनमें कोरोना ने हर वर्ग और समुदाय के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. संत, नेता, शिक्षक, आम जन और कोरोना वॉरियर पुलिस सबको इस बीमारी ने निगल लिया. शुक्रवार का दिन शहर के लिए बेहद भारी रहा. जब एक के बाद एक समाज के इन लोगों की अर्थी निकलीं. उज्जैन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिस तरह बेलगाम होता जा रहा है वैसे ही संक्रमित मरीजों की मौत भी लगातार बढ़ रही है रोजाना हर उम्र के संक्रमित मर रहे हैं. शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ. 45 वर्षीय पुलिस कर्मी ललित भावसार, लगभग 60 वर्षीय संत अमृतानंद महाराज, विक्रम विश्व विद्यालय में पदस्थ 33 वर्षीय कर्मचारी जितेन्द्र श्रीवास और बीजेपी नेता पूर्व विधायक शिवा कोटवानी और उनके बड़े भाई मनोहर कोटवानी का निधन हो गया. दोनों भाई कोरोना संक्रमित थे.
6 दिन में 1538 नए संक्रमित मरीज
कुल 6 दिन में 1538 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में शहर के अस्पताल कम पड़ रहे हैं. संभवत उज्जैन में चरक भवन की 6 टी मंजिल पर नया कोविड वार्ड शुरू हो सकता है. महानंदा नगर क्षेत्र में संचालित बिड़ला हॉस्पिटल में भी 50 बेड बढ़ाए जा रहे हैं. यहां भी मरीजों को भर्ती रखकर इलाज दिया जाएगा. माधवनगर में 40 बेड बढ़ाए जा रहे हैं.