अफरा-तफरी: खेत में लगी आग जंगल तक पहुंची, भूसा और आम के पेड़ जलकर राख

अफरा-तफरी: खेत में लगी आग जंगल तक पहुंची, भूसा और आम के पेड़ जलकर राख


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तहसील मुख्यालय से करीब नौ किमी दूर रावतपुरा गांव के एक खेत में शनिवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। हवा के साथ आग विकराल रूप लेते हुए जंगल तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचे। आसपास के खेतों में रखा भूसा सहित जंगल में आम के पेड़ जलकर राख हो गए। नगर परिषद की दमकल पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी अनुसार गांव के खेतों में दोपहर में आग की लपटे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। खेत मालिक मौके पर पहुंचे। गेहूं निकालने के बाद मवेशियों के लिए रखा भूसा जलकर राख हो गया। तेज हवा चलने से आग आसपास के जंगल तक फैल गई। यहां लगे आम सहित अन्य पेड़ जल गए। सूचना पर मनासा नगर परिषद की दमकल पहुंची। आग के विकराल रूप लेने के कारण इस पर नियंत्रण के लिए भी मशक्कत करना पड़ी। आसपास के गांव से टैंकरों में पानी भरकर बुलाया। तब जाकर दो घंटे में आग पर काबू पाया। श्यामलाल पिता चेनराम किर, रतन पिता धुरा किर, कारूलाल पिता चतुर्भुज के खेत में रखा भूसा जलकर खाकर हो गया। खेत की मेढ़ पर लगे पांच आम के पेड़ भी जल गए।

खबरें और भी हैं…



Source link