- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Nurse Asked For ₹ 35 On The Phone. The Nurse Had Two Injections In The Morning. Now One Is Left, It Will Take ₹ 35000 To Go Directly To The ICU.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है। राजेंद्र नगर पुलिस ने इंजेक्शन की कालाबाजारी करते एक नर्स और मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को गिरफ्तार किया है। नर्स पीड़ित से 35 हजार रुपए में इंजेक्शन का सौदा कर रही थी। पीड़ित युवक ने राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी को इसकी शिकायत की। संबंधित ऑडियो भी सुना दिया है। शनिवार दोपहर राजेंद्रनगर पुलिस ने नीलेश नाम के युवक को 22 हजार रुपए में इंजेक्शन का सौदा करते हुए पकड़ा था। उसी की निशानदेही पर ये कार्रवाई की गई है।
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया, पीड़ित ने शिकायत की थी, जिस पर बारोट अस्पताल की नर्स कविता चौहान निवासी स्कीम नंबर 71 वह उसके साथ अन्य दो युवक शुभम परमार और भूपेंद्र परमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित को फोन पर आरोपियों द्वारा 35 हजार रुपए मांगने की शिकायत भी मिली थी। पीड़ित ने दोनों की बातचीत रिकॉर्ड कर ली।
पीड़ित पक्ष द्वारा रिकॉर्डिंग थाने पर दी गई थी। ऑडियो में नर्स का साफ कहना था, सुबह तक दो इंजेक्शन थे। एक बचा है। बारोट अस्पताल नॉन कोविड-19 अस्पताल है। आईसीयू में आकर ले जाना।
10 दिन पूर्व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पीड़ित पक्ष द्वारा नर्स द्वारा इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया गया था। उसका भी वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं हुई।