इस सीजन में पहली बार शादी समारोह में हुई कार्रवाई: भिंड में बिना परमिशन के हो रही थी शादी, देर रात पहुंचे प्रशासनिक अफसर, टेंट व हलवाई का सामान जब्त, बैंड बाजे की दुकान सील

इस सीजन में पहली बार शादी समारोह में हुई कार्रवाई: भिंड में बिना परमिशन के हो रही थी शादी, देर रात पहुंचे प्रशासनिक अफसर, टेंट व हलवाई का सामान जब्त, बैंड बाजे की दुकान सील


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Marriage Was Being Done Without Permission In Bhind, Administrative Officer Arrived Late At Night, Confiscated Tents And Confectionery, Band Band Shop Seal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शादी समारोह में दूल्हा घोड़ी पर बैळा हुआ।

  • आईडीबीपी के सिपाही की बहन की थी शादी
  • प्रशासन का आदेश रखा था ताक पर।

भिंड शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक ग्राम कुरथरा में शनिवार की रात आईडीबीपी के सिपाही घर बहन की शादी कार्यक्रम था। यह शादी समारोह का आयोजन लॉकडाउन में बिना परमिशन के किया जा रहा था। यह खबर जैसे ही प्रशासनिक अफसरों को लगी तो वे कार्रवाई करने पहुंचे। यहां आयोजन कर्ता के खिलाफ धारा 144 का तोड़ना। लोगों की भीड़ एकत्रित करना का मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा बैंड बाजे की दुकान सील कर दी गई। वहीं, हलवाई और टेंट का सामान जब्त किया गया।

शनिवार की रात करीब दस बजे थे। ग्राम कुरथरा में आईडीबीपी के सिपाही बृजभान सिंह जाटव के घर बहन की शादी का आयोजन चल रहा था। यहां नाते-रिश्तेदार चिर परिचित लोगों का आना-जाना बना हुआ था। कोई पंगत का भोजन ग्रहण कर रहा था ताे कोई डीजे के पर थिरक रहा था। इसी दौरान जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई। एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के साथ देहात थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक व पुलिस का अमला था। प्रशासनिक टीम को आता देख गांव के लोग एक मिनट में समझ गए कि कोरोना काल में शादी समारोह में भीड़ एकत्रित करने पर पूरी तरह से पाबंदी है। पचास लोगों की परमिशन के साथ शादी की जा सकती है।

शादी के आयोजन के दौरान मौजूद लोग।

शादी के आयोजन के दौरान मौजूद लोग।

यहां आईडीबीपी के सिपाही ने शासन के आदेश को ताक पर रखा और अपनी हैसियत के हिसाब से लोगों को निमंत्रण भेजा था। शादी समारोह में जब प्रशासनिक टीम पहुंची तब लोगों का हुजूम बना हुआ था। दूल्हे का बारात लेकर आने की तैयारी चल रही थी। जैसे ही लड़के वालों का प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी लगी वैसे ही उन्होंने अपना कार्यक्रम रोक दिया। शादी समारोह के कार्यक्रम का स्थागित होता देख प्रशासनिक अफसरों ने पूछताछ की और फिर कार्रवाई करते हुए वहां से चले आए। करीब एक घंटे तक यहां कार्रवाई चली।

मेहमान व बारातियों को छिपाया

प्रशासनिक कार्रवाई में शामिल अफसरों के मुताबिक कोरोना काल में शादी समारोह में पांच सौ से अधिक लोग उपस्थित थे। जैसे ही कार्रवाई के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे। वैसे ही नाते-रिश्तेदारों की संख्या कम दर्शाने के लिए इधर उधर छिपाए जाने लगा।

देहात थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह का कहना है कि बिना परमिशन शादी की जानकारी प्रशासिनक अफसरों पर आई थी। कलेक्टर डाॅ सतीश कुमार एस के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई। एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई हुई। हालांकि शादी समारोह में खलल न डालते हुए सीधे तौर पर कार्रवाई की गई। आयोजन में शामिल होने वाले बैंड बाजे, हलवाई, टेंट वालों व आयोजन कर्ता पर कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link