- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Old Lady Was Sitting Outside The House, The Rogue Came On Foot, Asked The Address Of Kabir Ashram And Looted The Chain And Looted It.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाटीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कि
- सुरेश नगर में हुई वारदात, लूट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, की FIR
कोरोना कर्फ्यू में भी बदमाश पुलिस से बेखौफ हैं। घर के दरवाजे पर बैठी 82 वर्षीय वृद्ध महिला के पास एक युवक आया। उसने कबीर आश्रम का पता पूछा, वृद्धा ने जैसे ही पता बताना शुरू किया बदमाश झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन लूट ले गया। घटना थाटीपुर सुरेश नगर में हुई है। वारदात के बाद महिला ने शोर मचाया। परिजन व अन्य लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। कोरोना कर्फ्यू में भी वारदात कम नहीं हो रही हैं।
थाटीपुर थानाक्षेत्र स्थित 335 सुरेश नगर निवासी अनिल वर्मा ने पुलिस को बताया है कि उनकी मां 82 वर्षीय गीता देवी पत्नी स्व. श्रीकृष्ण वर्मा सुबह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थीं। इसी समय एक युवक सुरेश नगर की तरफ से आया। पहले वह गीतादेवी के घर से कुछ आगे निकल गया, फिर लौटकर वापस आया और पूछा “माता जी यह कबीर आश्रम जाना है कहां पड़ेगा” युवक के पता पूछते ही गीतादेवी ने पता बताना शुरू किया। जैसे ही उनका ध्यान युवक से हटा युवक ने तेजी से झपट्टा मारा और गले से 9 ग्राम की सोने की चेन लूट कर दौड़ लगा दी। वारदात के बाद गीता ने शोर मचाया, लेकिन जब तक उनकी मदद के लिए अन्य परिजन व स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो पाते लुटेरा गलियों में समा गया। मामले की सूचना थाटीपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन करने के बाद लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है बदमाश का हुलिया
जैसा वृद्ध गीतादेवी ने पुलिस को बताया कि आरोपी आसमानी रंग का जींस पेंट और सफेद शर्ट पहने हुए था। शर्ट के बटन खुले थे। चेहरे पर मास्क पहने हुए था। लंबाई व कदकाठी मध्यम थी। इसी आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
CCTV कैमरों में तलाश
पुलिस ने लुटेरे की तलाश करने के लिए इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि बदमाश ने पैदल आकर वारदात की है, लेकिन आसपास कहीं उसका साथी वाहन लेकर खड़ा होगा। जिस पर सवार होकर वह भाग गए हैं।
कोरोना कर्फ्यू में बेखौफ बदमाश
ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसके बाद भी बदमाश चोरी, वाहन चोरी, लूट व हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस न तो सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोक पा रही है न ही वारदातों को। एक दिन पहले इसी तरह घर के बाहर बैठे दिव्यांग की सिर में गोली मारकर हत्या की है।