काेरोना संक्रमण: महाघंटे पर फिर बांधा लाल कपड़ा

काेरोना संक्रमण: महाघंटे पर फिर बांधा लाल कपड़ा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उप नगर बघाना में रेलवे अंडर ब्रिज के पास प्राचीन बघाना बालाजी धाम मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त आते है। बढ़ते काेरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर समिति द्वारा पहले ही प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर के साथ साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था कर रखी है। अब मुख्य द्वार पर लगे महाघंटे पर लाल कपड़ा लपेट दिया है। ताकि भक्त उसे छू न सके। मंदिर समिति द्वारा पिछले साल भी ऐसा ही किया था। साथ ही पिछले वर्ष मंदिरों द्वार भक्तों के लिए खुलने के बाद यहां अत्याधुनिक एयर फिल्टर मशीन भी लगाई गई है। जो एक भक्त द्वारा भेट की गई थी, जिले में एक मात्र मंदिर है, जहां एयर फिल्टर मशीन लगी है।

खबरें और भी हैं…



Source link