- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Girls Told The Names Of Some High Profile Parlors Of The City To The Police, They Used To Call The Call Girls Every Month.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दो दिन पहले पुलिस ने काॅल गर्ल्स को पकड़ा था।
- तीन ब्यूटी पार्लर तो सिटी सेंटर और गोविंदपुरी में ही हैं
दो दिन पहले सिटी सेंटर में पकड़ी गई दिल्ली, कोलकाता की कॉल गर्ल्स ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह पहले भी कई बार ग्वालियर आ चुकी है। सिटी सेंटर, गोविंदपुरी के तीन ब्यूटी पार्लर वाली महिलाएं उनको ऑन कॉल बुलाती थीं। पार्लर वाले ही कस्टमर उपलब्ध करवाते थे। आने-जाने का खर्च देते थे। वह दो से तीन दिन के लिए आती थीं, फिर चली जाती थीं। जिन पार्लर के नाम सामने आए हैं, वहां शहर के बड़े लोगों का आना-जाना है। अब पुलिस इन पार्लर पर छापा मार सकती है।
दो दिन पहले क्राइम ब्रांच और विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने कलेक्टोरेट के पीछे मकान से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा था। यहां पांच युवतियों के साथ युवक पकड़ा गया था। पांच युवतियों में 4 दिल्ली और एक कोलकाता की थी। यह युवतियां कॉल गर्ल थीं। इनको रैकेट के मास्टर माइंड अनुज शिवहरे और गौरव जैन ने बुलाया था। पूछताछ में युवतियों ने कुछ नाम ऐसे लिए हैं, जो शहर में चर्चित हैं। खुलासे के बाद पुलिस इन पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। साथ ही, शनिवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
गोविंदपुरी के पार्लर में अक्सर आती थी
पांच में से दो कॉल गर्ल जो दिल्ली की हैं, उनका कहना है कि वह ग्वालियर काफी समय से आ रही हैं। गोविंदपुरी में हाई प्रोफाइल पार्लर है, जिसे पति-पत्नी दोनों संचालित करते हैं। यहां उनको कई बार बुलाया गया है। पार्लर की संचालक महिला ही उनके एजेंट को कॉल कर बुलाती थी। उनको कॉल तभी आता था, जब कस्टमर तैयार होते थे। एक बार में वह दो से तीन दिन के लिए आती थीं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी रोड और सिटी सेंटर के भी दो पार्लर का जिक्र इन युवतियों ने किए हैं।
नहीं मिले मास्टर माइंड
विश्वविद्यालय पुलिस ने दो दिन में 6 से 7 स्थानों पर दबिश दी है, लेकिन सेक्स रैकेट का मास्टर माइंड अनुज शिवहरे और सहयोगी गौरव जैन हाथ नहीं आए। पुलिस ने अनुज के घर मामा का बाजार में भी दबिश दी, लेकिन वहां भी नहीं मिला। उनके मोबाइल सर्विलांस पर हैं।