- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- This Time The Second Fortnight Of April Will Be Warmer Than Last Year, This Time Has Already Broken The Record Of April Heat
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ताजुल मसाजिद।
- पिछले साल अप्रैल के दूसरे पखवाड़े का औसत तापमान 38.6 डिग्री रहा
आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तीखे हो सकते हैं। मौसम विशषज्ञों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा इस बार ज्यादा तपेगा। पिछले साल अप्रैल के दूसरे पखवाड़े का औसत तापमान 38.6 डिग्री रहा था। 10 दिनों में सिर्फ 4 बार ही पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच सका था। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि शनिवार को दिन का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें सिर्फ 0.2 डिग्री की गिरावट हुई। रात का तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।

पिछले साल ज्यादा बारिश हुई थी- मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में बारिश ज्यादा हुई थी। इस बार राजस्थान और गुजरात से लगातार गर्म हवा आ रही है। दूसरे पखवाड़े में विंड पेटर्न ऐसा ही बने रहने की संभावना है। इस बार अप्रैल का आखिरी हफ्ता ज्यादा तपेगा।