ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार: बुरी नियत से निर्माणाधीन घर में घुसे बदमाशों ने पति की हत्या की, पत्नी बीच-बचाव करने आई तो फेंक दिया छत से नीचे

ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार: बुरी नियत से निर्माणाधीन घर में घुसे बदमाशों ने पति की हत्या की, पत्नी बीच-बचाव करने आई तो फेंक दिया छत से नीचे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खड्डा गांव की घटना
  • पन्ना के श्रमिक पति-पत्नी रीवा में रहकर करते थे मजदूरी
  • पहले पति को चाकुओं से गोदा, लगातार पेट पर किए 10 बार

रीवा शहर के समीपी गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खड्डा गांव स्थित एक निर्माणाधीन घर में आधी रात चार की संख्या में आए बदमाशों ने पहले पति को चाकुओं से गोदा। फिर बीच बचाव करने आई पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया। जब पत्नी को होश आया तो उसने शोर शराबा मचाया तो ग्रामीणों ने डायल 100 और सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेस की मदद से पति और पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर घाव के कारण पति की रविवार की दोपहर मौत हो गई। वहीं पत्नी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। मौत की सूचना के बाद आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य साथी फरार बताए जा रहे है। प्रथमद्रष्या पुलिस बुरी नियत से हत्या होना बता रही है। कयास लगाए जा रहे है कि अन्य श्रमिकों की पहले से पत्नी पर नजर थी। इसी का विरोध पति को जान देकर चुकानी पड़ी

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पन्ना के श्रमिक पति और पत्नी खड्डा गांव के एक निर्माणाधीन घर में रहकर मजदूरी करते थे। जहां अन्य मजदूरों का भी आना जाना था। ऐसे में कुछ मजदूर अजय चौधरी (25) निवासी पन्ना की पत्नी नेहा चौधरी (22) से बुरी नजर रखते थे। जो शनिवार की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच उसके निर्माणीधन घर में दाखिल हुए। सभी आरोपी उस समय शराब के नशे में थे। जिन्होंने बिना कुछ सोचे समझे अजय पर चाकुओं से करीब 10 बार प्रहार किए। पत्नी बचाने दौड़ी तो उसको छत से नीचे फेंक दिया। ऐसे में पति पत्नी दोनों मरणासन्न हो गए। जब पत्नी को होश आया तो उसने गल्ला गुहार मचाया तो गांव वाले दौड़े। रात में ही सिटी कोतवाली और डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने पति और पत्नी को एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया।

इलाज के दौरान पति की मौत
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चाकू के 10 ऐसे बार किए थे कि पूरे पेट की नेश कट गई थी। साथ ही शरीर का रक्त बहुत बह चुका था। ऐसे में चिकित्सक अजय को नहीं बचा पाए। वह दोपहर के समय दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी की भी स्थिति गंभीर है। उसके हाथ, पैर और सिर में ​कई जख्म है। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आए थे पेट पालने, मिली मौत
बता दें कि पन्ना जिला बहुत पिछड़ा है। यहां के ज्यादातर लोग अन्य जिलों और प्रदेशों में पलायन कर मजदूरी करते है। पेट पालने में कोई रूकावट न हो ऐसे में परिवार सहित बाहर जाते है। अजय चौधरी भी अपनी पत्नी नेहा के साथ पेट पालने रीवा शहर आया था। लेकिन यहां भूंख मिटाने का सिला मौत से मिला।

खबरें और भी हैं…



Source link