- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Bolero Vehicle Overturned At Manpur Ghat, 5 Patwari Of Khandwa Injured; Team Went To Bring Oxygen Cylinder Vehicles Stranded In Pithampur To Khandwa, One In Critical Condition
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
धार जिले के मानपुर घाट पर शनिवार की देर रात एक बोलेरो वाहन पलटी खा गया। जिसमें खंडवा के 5 पटवारी सवार थे, ड्राइवर समेत सभी पटवारी घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया। पटवारियों का दल औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में फंसे वाहनों को निकलवाने गया था। वहां लौटते समय मानपुर घाट पर एक बाइक सवार को बचाने में वाहन पलटी खा गया।
पटवारी संगठन के अश्विन सैनी ने बताया कोरोना संक्रमणकाल में राजस्व विभाग के पटवारियों की ड्यूटी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था से लेकर होम आइसाेलेट मरीजों के घर पर लगा दी गई हैं। ऐसे ही खंडवा से ऑक्सीजन सिलेंडर पीथमपुर लेने गए पिकअप वाहन करीब चार दिनों से वहां फंसे हुए थे। इन वाहनों को प्रबंधन के माध्यम से बाहर प्रवेश कराने के लिए खंडवा के 5 पटवारियों की टीम बनाकर भेजी गई थी। ये सभी पटवारी शनिवार शाम को खंडवा से निकले थे। पीथमपुर जाकर फंसे वाहनों को निकलवाया। फिर वापस लौट रहे थे कि मानपुर घाट पर एक बाइक सवार सामने से आ गया। बोलेरों वाहन के ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया। इतनें में वाहन पलटी खा गया।
– ये पटवारी हुए घायल, एक गंभीर
सैनी के अनुसार मूंदी के पटवारी नितिन पालीवाल के सिर में चोट लगने से हालत गंभीर है। जिन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इसी तरह पटवारी सत्यनारायण दरबार, रामशंकर मीणा, शिवेश मौर्य, शहबाज कुरैशी इन सभी छाती, सिर, हाथ व पैर में फ्रेक्चर हुए है। हालात सामान्य होने पर यह सब खंडवा आ चुके है।