- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Case Filed Against Former MLA Paras Saklecha For Violation Of Containment Area, Paras Saklecha Accuses Administration Of Being Politically Motivated
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मेडिकल कॉलेज की मीटिंग में शामिल होने आए थे पूर्व विधायक।
रतलाम में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीज जनप्रतिनिधि और अफसर ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे, तो जनता से इसकी उम्मीद कैसे की जा सकती है। रतलाम में पूर्व विधायक पारस सकलेचा पर कंटेनमेंट एरिया का उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
माणक चौक थाना पुलिस को गुमनाम पत्र से सूचना मिली थी, पूर्व विधायक पारस सकलेचा अपनी पत्नी और पुत्र के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में रहते हुए मेडिकल कॉलेज में जनप्रतिनिधियों की मीटिंग में शामिल हुए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए माणक चौक थाना पुलिस ने धारा 188 और 52 बी में पारस सकलेचा के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया।
वहीं, मामले में पूर्व विधायक सकलेचा का कहना है, पुलिस-प्रशासन राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रहा है। मेडिकल कॉलेज की डीन शशि गांधी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, सात दिन में ही ऑफिस आ गई। प्रशासन किसी के हाथ की कठपुतली बना हुआ है। कोरोना के नाम पर राजनीति की जा रही है ।
गौरतलब है, पूर्व विधायक पारस सकलेचा पिछले दिनों कांग्रेस विधायकों के साथ मेडिकल कॉलेज में हुई मीटिंग में शामिल पहुंचे थे। इसके पूर्व उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहकर उन्हें गाइडलाइन का पालन करना था।