पानी के लिए कर दी भाई की हत्या: सरकारी हैंडपंप से पहले पानी भरने पर झगड़े सगे भाई, बड़े ने छोटे भाई की गोली मारकर कर दी हत्या

पानी के लिए कर दी भाई की हत्या: सरकारी हैंडपंप से पहले पानी भरने पर झगड़े सगे भाई, बड़े ने छोटे भाई की गोली मारकर कर दी हत्या


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Shortage Of Water As Heat Rises, Brother Fights Over Water Filling Before Government Hand Pump, Elder Kills Younger Brother

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डेड हाउस के बाद शव के पोस्टमार�

  • ग्वालियर के पिछोर स्थित गजापुर गांव की घटना, आरापी फरार

तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने पर गर्मी का असर पानी की किल्लत के रूप में दिखने लगा है। रविवार सुबह सरकारी हैंडपंप से पहले पानी भरन को लेकर दो सगे भाई आपस में उलझ गए। कुछ ही देर में मुंहबाद इतना बढ़ गया कि पानी खून से ज्यादा कीमती हो गया। गुस्से में बड़े भाई ने सारे रिश्ते भुलाते हुए राइफल से छोटे भाई को गोली मार दी। गोली लगने से छोटे भाई की मौत हो गई। हमलावर हाथ में राइफल लहराते हुए भाग गया। घटना ग्वालियर देहात के पिछोर थाना स्थित गजापुर गांव की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर देहात के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गजापुर निवासी सुरेश और राकेश बाथम दोनों सगे भाई है। दोनों अपने-अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते हैं। गर्मी बढ़ते ही गांव में पानी की किल्लत होने लगी है। दोनों ही भाई घर के पास सरकारी हैंडपंप से पानी भरते हैं। रविवार सुबह घर के पास ही लगे सरकारी हैंडपंप से राकेश बाथम पानी भर रहा था। उसी समय वहां पानी भरने के लिए बड़ा भाई सुरेश आ पहुंचा। राकेश को पानी भरता देख सुरेश ने कहा कि मुझे जल्दी जाना है इसलिए मुझे पहले पानी भरने दे, लेकिन राकेश ने कहा कि जब तक मैं पानी नहीं भर लेता, तब तक आपको इंतजार करना पड़ेगा। इसी बात पर दोनों भाइयों में मुंहबाद शुरू हो गया। दोनों ने एक दूसरे के बर्तन फेंक दिए। उस समय बहस बड़ी हो गई जब दोनों एक दूसरे के साथ गाली गलौंज और मारपीट पर उतर आए। इस पर बड़ा भाई गुस्से में तमतमाता अपने घर की तरफ गया और राइफल उठा लाया।

राइफल लहराता हुआ आया और मार दी गोली

सुरेश घर से अपनी लाइसेंसी राइफल उठा लाया। वह लहराता हुआ आया और राकेश को गोली मार दी। गोली लगने से राकेश वहीं छटपटाता हुआ गिर पड़ा। आरोपी वहां से राइफल लेकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन राकेश की पहले ही मौत हो चुकी है। राकेश के दो बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को डेड हाउस भेज कर मामला दर्ज कर लिया है।

हर साल पानी को लेकर होती हैं 7 से 8 हत्याएं

ग्वालियर-चंबल अंचल में रिकॉर्ड गर्मी पड़ती है। गर्मी में नदी, नहरें, तालाब सूख जाते हैं। हैंडपंप व बोर में पानी उतर जाता है। ऐसे में गांव में पानी की किल्लत हो जाती है। एक-एक हैंडपंप पर सैकड़ो लोग पानी भरते हैं। इस समय पानी को लेकर दोनों अंचल में हर दिन झगड़े होते हैं। प्रत्येक साल 7 से 8 हत्या सिर्फ पानी के विवाद पर होती हैं। अब गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। पानी की किल्लत पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस तरह की घटनाएं और भी हो सकती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link