पीएम आवास: किस्त देने बन रही रिपोर्ट, सीएमओ के साथ नपा टीम कर रही अब तक हुए कामों का सत्यापन, हितग्राहियों को मिलेगी राशि

पीएम आवास: किस्त देने बन रही रिपोर्ट, सीएमओ के साथ नपा टीम कर रही अब तक हुए कामों का सत्यापन, हितग्राहियों को मिलेगी राशि


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Installment Report Is Being Made, NAP Team With CMO Is Verifying The Work Done So Far, Beneficiaries Will Get The Amount

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पहली और दूसरी किस्त का उपयोग कर मकान निर्माण का आधा-अधूरा काम कर चुके हितग्राहियों को इसी महीने किस्त के रुपए मिल जाएंगे। इससे वे निर्माणाधीन मकान की छत डाल सकेंगे। अब तक हुए निर्माण का वेरिफिकेशन और नए आवासों का सत्यापन नपा की संयुक्त टीम सीएमओ के साथ कर रही है। इसी आधार पर किस्त जारी होगी।

जिन हितग्राहियों ने पहली व दूसरी किस्त का उपयोग नहीं किया है, उन्हें तीसरी किस्त अभी नहीं मिलेगी। वहीं सत्यापन में पात्र मिलने पर ही हितग्राही काे राशि डालने का काम हाेगा। सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया हितग्राहियों को पहले चरण में योजना का लाभ देने के लिए नपा की टीम हर दिन पांच घरों का संयुक्त रूप से सत्यापन कर रही है। पहली किस्त सत्यापन के आधार पर डाली जाएगी।

वहीं पहली और दूसरी किस्त लेने वाले ज्यादातर लाेगाे ने निर्माण कर लिया है और दोनों किस्तों की राशि खर्च कर नगरपालिका में सूचना दे दी है। इन हितग्राहियों द्वारा अब तक करवाए गए निर्माण कार्यों का नपा इंजीनियर व सीएमओ ने सत्यापन कर लिया है। जल्द राशि हितग्राहियों के खाते में जमा करेंगे ताकि उनका आशियाने का सपना पूरा हो सके।
256 नए हितग्राहियों को जल्द मिलेगी पहली किस्त
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 580 हितग्राहियों की स्वीकृति हाे गई है। संयुक्त सत्यापन के बाद हितग्राहियों के खातों में पहली किस्त जारी होंगी। नपा इंजीनियर श्वेता सुमन ने बताया 219 लाेगाें की सूची कलेक्टर के पास सत्यापन के लिए भेजी है। इसे भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बांकी के लाेगाे के भी दस्तावेज पूरे कराए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link