मुंबई पुलिस ने जारी किए कलर कोड़ स्टीकर.
मुंबई पुलिस के कमिश्नर Hemant Nagrale ने बताया कि, इन स्टीकर को पुलिस के द्वारा सभी को वितरित किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा- अगर कोई इसका मिसयूज करता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Red sticker – इस स्टीकर का यूज हेल्थकेयर के काम से जुड़े लोग यूज कर सकते है. जिसमें डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, ambulance और मेडिकल सामान की सप्लाई करने वाले अपने वाहन पर लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कैसे काम करता है Cruise Control? किआ, Hyundai Venue जैसी SUV में मिलता है ये फीचर
Green sticker – इस स्टीकर का यूज essential सर्विस से जुड़े लोग कर सकते है. जिसमें फूड, फल, सब्जी और दूध व पनीर की सप्लाई करने वाले यूज कर सकते हैं. Orange sticker – इन स्टीकर का यूज बीएमसी से जुड़े लोग कर सकते है. जो मुंबई में जरूरी सेवाओं को सुचारू रखने में मददगार होते है. वहीं इस स्टीकर का यूज टेलीफोन कंपनी और मीडिया भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: भूल जाइये Car वाशिंग करना, इस टेक्नोलॉजी से होगी डीप क्लिनिंग
Misuse of stickers – मुंबई पुलिस के कमिश्नर Hemant Nagrale ने बताया कि, इन स्टीकर को पुलिस के द्वारा सभी को वितरित किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा- अगर कोई इसका मिसयूज करता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.