- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- When The Guide Line Was Created, The Expenses Of The Wedding Were Reduced, By Canceling The Booking Of The Marriage Garden And Doing The Programs From Home.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले बढ़ते संक्रमण के बीच सामाजिक कार्यक्रमों पर भीड़ न जुटाने को लेकर सख्ती की जा रही है, जिससे शादी विवाह पर होने वाला खर्च भी घट गया है। लोग सख्ती के चलते अब मैरिज गार्डन की बुकिंग कैंसिल घर से ही छोटा कार्यक्रम करने की सोच रहे हैं। इसी प्रकार से खाना बनवाने के लिए भारी भरकम किराना की जगह थोड़ा ही सामान खरीद रहे हैं।
शहर ग्वालियर रोड निवासी वीर सिंह के घर 27 अप्रैल को लड़की की शादी है। शादी को लेकर उन्होंने 90 हजार रुपए का एक गार्डन बुक किया था, जिसमें वे करीब एक हजार लोगों को दावत देने वाले थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर द्वारा अधिकतम 100 लोगों की अनुमति दिए जाने से अब वे गार्डन की बुकिंग कैंसिल करने का मन बना रह हैं। इसी प्रकार से दतावली सुनील पाठक के यहां 30 अप्रैल को बेटी की शादी है। लेकिन वे भी अब परिवार के बीच ही शादी की तैयारी कर रहे हैं।
लॉकडाउन से लाखों का धंधा चौपट :लाॅकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा असर मैरिज गार्डन संचालकों पर पड़ा। सहालग में एक शादी की बुकिंग पचास हजार से लेकर सवा लाख तक भिंड जिले के मैरिज गार्डन बुक होते है। अप्रैल और मई महीने की बात करें तो 24 शादी के मुहूर्त है। इन मुहूर्तों में 60 फीसदी शादियां मैरिज गार्डन से निरस्त हो चुकी हैं। यह लोग अपने घरों से सीमित लोगों के साथ शादी करने का विचार बना चुके हैं। ऐसे में मैरिज गार्डन संचालकों ने भी अपने रेट गिराए हैं। मैरिज गार्डन संचालक वीरेंद्र शिवहरे का कहना है कि मैरिज गार्डन की बुकिंग जहां एक लाख से अधिक रहती थी। अब पंद्रह से बीस हजार में ही उपलब्ध कराने को मजबूर हो रहे हैं।
ऐसे घटा शादी का खर्च… पहले खर्च होते थे तीन लाख, अब 50 हजार
शहर में मैरिज गार्डन बुकिंग का औसत रेट करीब एक लाख रुपए है। वहीं एक हजार लोगों का खाना बनाने का हलवाई 25 से 30 हजार रुपए लेता है। वहीं केटरिंग पर 20 हजार रुपए, जयमाला स्टेज पर 15 हजार रुपए और बारातियों के स्वागत सत्कार में 50 से 60 हजार रुपए खर्च होते हैं। यानि एक शादी के समारोह पर करीब ढाई से तीन लाख रुपए खर्च होते है। लेकिन अब यही शादियां सीमित परिवार के लोगों के बीच होने की वजह से बमुश्किल 50 हजार रुपए में शादी निपट रही है।