लापरवाह प्रशासन की पैरोकार राजनीति: ठीक 1 साल पहले कोरोना महामारी की आड़ लेकर पंधाना विधायक ने कराया था कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल का ट्रांसफर, वर्तमान हालात पर विधायक बोले: संक्रमण से जूझ रहे जिले में अफसरों का फेरबदल होगा

लापरवाह प्रशासन की पैरोकार राजनीति: ठीक 1 साल पहले कोरोना महामारी की आड़ लेकर पंधाना विधायक ने कराया था कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल का ट्रांसफर, वर्तमान हालात पर विधायक बोले: संक्रमण से जूझ रहे जिले में अफसरों का फेरबदल होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Exactly 1 Year Ago, Under The Guise Of The Corona Epidemic, The Legislator Made The Transfer Of Collector Tanvi Sundriyal, The Legislator Said On The Current Situation: There Will Be A Reshuffle Of The Officers In The District Who Are Suffering From Infection

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संक्रमणकाल में खंडवा जिला प्रशासन की लापरवाही लगातार उजागर हो रही हैं। कोविड अस्पताल से सैकड़ों की लाशें निकलने के बाद भी आंकड़े छुपाएं जा रहे है, तो सच्चाई सामने ला रहे मीडियाकर्मियों को धमकाया जा रहा हैं। बावजूद इसके यहां राजनीति सुस्त और कलेक्टर की पैरोकार होती जा रही हैं। ठीक 1 साल पहले अपने विस क्षेत्र में एक संक्रमित की पुष्टि होने पर पंधाना विधायक ने तत्कालीन कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल का ट्रांसफर करवा दिया था। भास्कर ने वर्तमान हालात पर पूछा तो बोले : लापरवाह अफसरों को जल्द ही जिले से बाहर करवाएंगे।

18 मई 2020, पंधाना विधायक राम दांगोरे ने सीएम को चिट्‌ठी लिखी। बताया कि खंडवा कलेक्टर द्वारा कोरोना महामारी के बीच लापरवाही बरती जा रही हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या छिपाई जा रही है। जिले को सक्षम कलेक्टर की आवश्यकता है। इन्हें तत्काल हटाया जाए। सीएम को लिखी चिट्‌ठी विधायक दांगोरे ने सोशल मीडिया पर वायरल भी की थी। 24 घंटे बाद 19 मई 2020 काे कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल को खंडवा से हटा दिया गया। उनके स्थान पर उन्हीं के बैचमेंट अनय द्विवेद्वी को भोपाल से खंडवा भेजा गया। तब जिले में संक्रमितों की संख्या 208 थी, संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई थी।

वर्तमान हालातों से मैं खुद वाकिफ हूं : राम दांगोरे

तब संक्रमण को लेकर 24 घंटे में कलेक्टर का ट्रांसफर करवाने वाले पंधाना विधायक राम दांगोरे का कहना है कि हालात ऐसे है कि फिलहाल वह खुद को अस्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं। हालांकि जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। बात प्रशासनिक अफसरों की करें तो वाकई अधिकारी लापरवाह हो गए हैं। कहा कि अगले सप्ताह से फिल्ड में निकलूंगा। चाहे कलेक्टर हो या कोई भी अफसर, छोडूंगा नहीं। शासन स्तर पर इनके तबादले की मांग रखेंगे। ऐसे लापरवाह अफसरों को हर हाल में जिले से बाहर करवाएंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link