- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Woman Came Out Of The Hospital With A Salary Of 10 Thousand Rupees, The Bike Riders Ran Away With The Purse Of Her Bicycle
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंट थाने में लूट का मामला दर्ज कराने पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
- केंट क्षेत्र के यादगार चौक एव टीआई क्रासिंग के बीच की घटना
केंट पुलिस लुटेरों को चोर साबित करने पर जुटी है। अस्पताल से निकली महिला का पर्स छीन कर फरार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बलपूर्वक चोरी करने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। इससे पहले गोराबाजार और ओमती पुलिस भी इसी तरह की करामात दिखा चुकी है।
जानकारी के अनुसार केंट क्षेत्र अंतर्गत मनीराम का बगीचा निवासी शिल्पा कोरी (27) साहनी अस्पताल के पास पैथोलॉजी में काम करती है। उसे 10 हजार रुपए पेमेंट मिला था। ड्यूटी के बाद वह शाम को साइकिल से घर लौट रही थी। साइकिल की टाेकनी में उसने बैग रखा था।
शिल्पा के मुताबिक वह शाम सवा छह बजे के लगभग यादगार चौक और टीआई क्रासिंग के बीच पहुंची थी। तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश उसका बैग लेकर तेजी से गणेश चौक की ओर भाग निकले।
पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला
वारदात के बाद शिल्पा केंट थाने पहुंची। वहां लूट की शिकायत दी। बताया कि दोनों बदमाशों में एक काली शर्ट और दूसरा हरी टी-शर्ट में था। दोनों मास्क लगाए थे। वह बाइक का नंबर नहीं देख पाई। केंट पुलिस ने मामले में लुटेरों के खिलाफ धारा 379, 356 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। इससे पहले भंवरताल के पास मोबाइल छीनने के मामले में ओमती पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। जबकि गोराबाजार पुलिस ने इसी तरह एक महिला की साइकिल की टोकनी से पर्स छीनने वाले बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था।