शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से 12 कोविड पेशंट की मौत

शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से 12 कोविड पेशंट की मौत


एमपी के शहडोल में मौत रोके नहीं रुक रही. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Shutterstock)

Madhya Pradesh Shahdol; ऑक्सीजन की कमी ने यहां 12 जीवन छीन लिए. शहडोल मेडिकल कॉलेज में 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई. अन्य वजहों से 10 और कोविड मरीजों की मौत 24 घंटे में यहां हुई है.

शहडोल. बेकाबू कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा. मध्य प्रदेश के शहडोल में उस वक्त हड़कंप मच गया गया, जब यहां ऑक्सीजन की कमी से 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई. यह घटना शहडोल मेडिकल कॉलेज में हुई. इसके अलावा अन्य वजहों से 10 और कोविड मरीजों की मौत 24 घंटे में यहां हुई है. इन 12 मौतों की पुष्टि शहडोल के अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने भी की है.

जानकारी के मुताबिक, ऑक्सीजन का प्रेशर शनिवार रात 12 बजे अचानक कम हो गया. इसके बाद मरीज तड़पने लगे. परिजन मास्क दबा कर उन्हें राहत देने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे नाकाम रहे.









Source link