हमीदिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल: कोरोना मरीज को बेड दिलाने के नाम पर वसूली करते थे वार्ड ब्वॉय, सख्ती हुई तो हड़ताल कर दी

हमीदिया अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल: कोरोना मरीज को बेड दिलाने के नाम पर वसूली करते थे वार्ड ब्वॉय, सख्ती हुई तो हड़ताल कर दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Corona Used To Make Recovery In The Name Of Getting Beds For The Patient, Ward Boy, Strike If Strict

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से की थी मामले की शिकायत।

  • एक मरीज को बेड दिलाने के नाम पर 5 से 8 हजार रुपए तक ले रहे थे वार्ड ब्वॉय

हमीदिया अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले वार्ड ब्वॉय कोरोना मरीजों को बेड दिलाने के नाम पर सौदेबाजी कर रहे थे। वार्ड ब्वॉय एक मरीज को बेड दिलाने के नाम पर 5 से 8 हजार रुपए ले रहे थे। मरीजों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की थी। अस्पताल प्रबंधन ने सख्ती की तो वार्ड ब्वॉय ने वेतन बढ़ाने के बहाने के नाम पर हड़ताल कर दी।

रात में करीब 1 बजे शुरू हुई हड़ताल से मरीज परेशान हुए, मामला बढ़ता देख अधिकारियों ने सख्ती की तो शनिवार दोपहर 12 बजे हड़ताल खत्म कर वार्ड ब्वॉय काम पर लौट आए। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो वार्ड ब्वॉय स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की जानकारी अपने पास रखते थे। बाहर मौजूद वार्ड ब्वॉय मरीजों को लेकर आने वाले परिजनों से संपर्क करते थे। वे खाली होने वाले बेड की जानकारी परिजनों को देते थे। जब मरीज को बेड मिल जाता था तो परिजन से पैसे ले लेते थे।

वेतन बढ़ाने का बहाना…10 घंटे बंद रखा काम, फिर काम पर लौटे

मरीज होते रहे परेशान- वार्ड ब्वॉय के साथ ही यूडीएस की ओर से तैनात किए गए सफाईकर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गए थे। ऐसे में मरीजों के परिजनों को स्ट्रेचर और व्हील चेयर खुद ही धकानी पड़ीं। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई भी नहीं हुई। पूरे अस्पताल परिसर में सुबह से लेकर दोपहर तक गंदगी का आलम रहा, ऐसे में मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

20 हजार रुपए महीना वेतन की कर रहे थे मांग

हड़ताल पर गए वार्ड ब्वॉय ने इसकी वजह वेतन कम होना बताई। उनका कहना था कि हमीदिया अस्पताल प्रबंधन महज 8000 रुपए महीने में हम लोगों से कोरोना संक्रमित मरीजों की लाशें उठवा रहा है। यह काम सबसे ज्यादा जोखिमभरा है। बार-बार कहने के बाद भी ना तो यूडीएस कंपनी की ओर से कोई सुनवाई हो रही है और न अस्पताल प्रबंधन ही सुन रहा है। यह कर्मचारी आउटसोर्स कंपनी यूडीएस के कर्मचारी है। कंपनी की ओर से इन्हें वेतन दिया जाता है। यूडीएस को हमीदिया अस्पताल की ओर से एक महीने में एक करोड रुपए का भुगतान किया जाता है।

तो धंधा हो गया बंद; अस्पताल में बेड मैनेजमेंट के लिए तहसीलदार किया नियुक्त
हमीदिया अस्पताल प्रबंधन के साथ ही इसकी भनक प्रशासनिक अधिकारियों को भी लग गई थी। ऐसे में कोरोना बेड मैनेजमेंट के लिए हमीदिया अस्पताल में ही एक तहसीलदार को तैनात कर दिया है, जो खाली होने वाले बेड समेत इन बेड पर भर्ती होने वाले नए मरीजों पर बारीकी से नजर रखते हैं। इस कारण वार्ड ब्वॉय का यह गोरखधंधा पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे वार्ड ब्वॉय परेशान हो गए और हड़ताल करने लगे।
काम बंद किया तो कंपनी को निर्देश देकर हड़ताल खत्म कराई
हमीदिया अस्पताल में वार्ड ब्वॉय की तैनाती आउट सोर्स कंपनी की ओर से की गई है। उन्होंने काम बंद किया तो हमने कंपनी को निर्देश देकर हड़ताल खत्म कराई। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। प्रशासन की ओर से अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं, जो अपना कार्य कर रहे हैं।
-डॉ. आईडी चौरसिया, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

खबरें और भी हैं…



Source link