हारेगा कोरोना: काेराेना संकट में बढ़े मदद काे हाथ, मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन से लेकर मशीनें तक पहुंचाईं

हारेगा कोरोना: काेराेना संकट में बढ़े मदद काे हाथ, मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन से लेकर मशीनें तक पहुंचाईं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • संक्रमण काल में समाजसेवी आ रहे आगे, जरूरत अभी इसी जज्बे की

काेराेना की दूसरी लहर ने सबको झकझाेर दिया है। महामारी से लड़ने के लिए जिलेभर से लाेग एकजुट हाे रहे हैं।
जिसे भी मेडिकल काॅलेज में किसी भी साधन-संसाधन की जरूरत महसूस हाे रही है उसे पाने के प्रयास में शहरवासी जूट रहे हैं। फिर चाहे वह रेमडेसिविर इंजेक्शन हो, ऑक्सीजन सिलेंडर या फिर और कुछ। कोरोना से जंग लड़ने के लिए पूरा शहर एक साथ आ खड़ा हुआ है। जावरा सिविल अस्पताल को मुंबई निवासी एक उद्योगपति परिवार ने शनिवार दोपहर 192 इंजेक्शन उपलब्ध करवाए।
बलाई समाज धर्मशाला देने आगे आया
बलाई समाज की कालिकामाता मंदिर के पास धर्मशाला है। चूंकि कोरोना फैल रहा है। इससे प्रशासन इसका इस्तेमाल कर सकता है। इस संबंध में अखिल भारतीय बलाई समाज के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मालवीय बोदीना ने एसडीएम अभिषेक गेहलोत से चर्चा की। उन्होंने बताया कोरोना बढ़ रहा है। इस समय बेड की आवश्यकता बढ़ रही है। समाज के छात्रावास का उपयोग भी किया जा रहा है। कालिकामाता मंदिर बड़ा रामद्वारा के सामने समाज की अखिल भारतीय बलाई समाज बाबा रामदेव धर्मशाला है। चूंकि शहर के मध्य में है। इससे हमारे समाज की धर्मशाला का कोरोना के दौरान जनता की सेवा के लिए उपयोग किया जा सकता है। एसडीएम ने कहा जरूरत होने पर जरूर सेवा लेंगे।

7 घंटे में मेडिकल कॉलेज पहुंचवा दीं मशीनें

मेडिकल कॉलेज के लिए मरीजों के मान से कमी देख डीन डॉ. शशि गांधी ने 20 नेबुलाइजर मशीन, 20 ऑक्सीमीटर, 20 बीपी मशीन की जरूरत बताई थी। लायंस क्लब रतलाम समर्पण में रवि बोथरा ने मैसेज सोशल मीडिया पर डाला था। समर्पण के सदस्यों ने मात्र 7 घंटे में 15 ऑक्सीमीटर, 15 नेबुलाइजर मशीन और 15 बीपी मशीनें शाम 5 बजे कॉलेज अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता व डीन डॉ. शशि गांधी को सौंप दी। 5 सेट अल्पना प्रवीण रामावत, यास्मीन शेरानी, सुलोचना शर्मा, कनक मेहता, सुप्रिया यादव, शबाना जीवा खान, उषा काश्यप, वीणा छाजेड़, पीके पुरोहित, प्रेम पिरोदिया, बिना रावत ने एक-एक सेट दिया। क्लब अध्यक्ष अल्पना ने इस कदम को सराहनीय बताया।

15 जंबो सिलेंडर रिफिल करवा कर दिए

मेडिकल कॉलेज में रोज बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर लग रहे हैं। युवक कांग्रेस व मयंक जाट की टीम ने शनिवार को 15 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवा कर दिए। अमिताभ शर्मा, सौरभ अग्रवाल, मनोज उपाध्याय, यश दवे, राहुल जोंटी दुबे, नदीम मिर्जा, कुलदीप का सहयोग रहा।​​​​​​​

मेडिकल कॉलेज में दो वीडियो कॉल बेल दी

सोशल मीडिया के माध्यम से जन सहयोग से एकत्रित राशि से मेडिकल कॉलेज में दो वीडियो कॉल बेल डीन शशि गांधी व एसडीएम सिराली जैन को दी गई। अपना नगर निगम रतलाम ग्रुप की सीमा टांक, निमिष व्यास, दिनेश सोलंकी, भारती राहोरी, राजेश जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।​​​​​​​

खबरें और भी हैं…



Source link