नई दिल्ली. कार खरीदने के समय सबसे पहले एवरेज का ध्यान आता है. पेट्राेल कार डीजल के मुकाबले सस्ती मिल जाती हैं. ऐसे में बढ़ते दामाें के बीच भी लाेग पेट्राेल कारें लेना पसंद करते है. पेट्राेल काराें का मेंटेनेंस डीजल के मुकाबले कम रहता है. आज हम आपकाे हैचबैक और सिडान सेगमेंट की उन काराें के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका एवरेज लगभग डीजल के बराबर या कई माइनाें में ज्यादा रहता है. ताे चलिए जानते हैं उन काराें के बारे में जिनमें से कोई एक आप अपनी फ्यूचर कार बना सकते हैं.
Maruti Alto
एवरेज – 22.05 किलोमीटर प्रतिलीटर
आल्टो हमेशा से ही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जो अपने बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. इस कार में कंपनी ने 796cc की क्षमता के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 47 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की कीमत 2.99 लाख से 4.48 लाख रुपये तक है. ये कार आपको 22.05 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.
Maruti Dzire
एवरेज – 23.26 किलोमीटर प्रतिलीटर
मारुती की dzire इस सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज देनी वाली कारों में एक है. कंपनी ने इसमें K सीरीज 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया गया है. इस कार की कीमत 5.94 लाख से 8.40 लाख रुपये तक है. ये कार आपको 23.26 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.
ये भी पढ़ें – मुंबई पुलिस ने जारी किए Colour coded stickers, लॉकडाउन में करना होगा यूज, जानें सबकुछ
Toyota Glanza
एवरेज – 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर
मारुति सुजुकी की बलेनो पर बेस्ड ये कार टोयोटा की एक प्रीमियम हैचबैक कार है. टोयोटा और सुजुकी के एक एग्रीमेंट के तहत इस कार को तैयार किया गया है. कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. ये कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही आती है. इस कार की कीमत 7.18 लाख से 7.90 लाख रुपये तक है, जो आपको 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.
Maruti baleno
एवरेज – 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर
मारुती बलेनो भारत में बिकने वाली एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जो अपने अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर क्षमता का VVT पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुती की ये कार मैन्युअल और आटोमेटिक वैरिएंट्स के साथ आती है. हालांकि, इसका मैन्युअल वेरिएंट सबसे ज्यादा माइलेज देता है. कंपनी ने इसमें स्मार्ट हाइब्रिड (SHVS) तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो इस कार को बेहतर माइलेज देने में मदद करता है. इस कार की कीमत 5.90 लाख से 8.07 लाख रुपए तक है. ये कार आपको 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.
ये भी पढ़ें – मजबूरी: आर्मी का पूर्व बॉक्सिंग काेच चला रहा है ऑटाे, साेशल मीडिया में आया वीडियाे ताे आनंद महिंद्रा ने दिया बड़ा ऑफर
Maruti Swift
एवरेज – 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर
ये कार कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार है, जिसके नए मॉडल को कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर क्षमता वाले नए डुअल जेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 88 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 4 वैरिएंट्स के साथ आती है. इस कार की कीमत 5.73 लाख से लेकर 7.91 लाख रुपये तक है. ये कार आपको 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी.
Maruti Suzuki Ignis
एवरेज – 20.89 किलोमीटर प्रतिलीटर
इग्निस में मारुति सुजुकी का K12 1.2-litre इंजन दिया गया है, जो पावर के मामले में पुराने इंजन जैसे ही है. ये इंजन 83 हॉर्स पावर की ताकत और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रतिलीटर का है. मारुति ने इस कार में 1.2-लीटर 4 सिलेंडर एस्पिरेटेड इंजन दिया है, जो 83ps की पावर और 113 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें – कोरोना की दूसरी लहर से निवेशकों का मोहभंग, FPI ने अप्रैल में अब तक भारतीय बाजारों से 4615 करोड़ रुपये निकाले
Tata Altroz
एवरेज -19.05 किलोमीटर प्रतिलीटर
इस कार में BS VI पेट्रोल इंजन विकल्प दिया गया है. पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर यूनिट है. यह 66 HP पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Altroz में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.
Tata Tiago
एवरेज – 19.8 किलोमीटर प्रतिलीटर
टियागो XTA में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 85bhp और 113nm का प्रोड्यूस करता है. इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. AMT XZA, XZA + ट्रिम्स में भी उपलब्ध है. टियागो के शुरुआती बेस वैरियंट XE की एक्स–शोरूम कीमत 4.86 लाख रुपये है. जबकि टॉप XZ+ (डुअल टोन) वैरियंट की एक्स–शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये और ऑटोमौटिक की एक्स–शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें – मनसुख मंडाविया बोले- 15 दिनों में Remdesivir का प्रोडक्शन दोगुना करेगी सरकार
Hyundai i20 –
एवरेज – 20.35 किलोमीटर प्रतिलीटर
हुंडई की i20 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. इस कार में आपको 311 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. वहीं, हुंडई ने इस कार को तीन इंजन के विकल्प में लॉन्च किया है. जिसमें आपको पेट्रोल और डीजल के वेरिएंट मिलेंगे. अगर i20 की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख 79 हजार रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख 32 हजार रुपये है.