MI vs SRH: हैदराबाद की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली. (फोटो-PTI)
MI vs SRH, IPL 2021: आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद और मुजीब उर रहमान जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था लेकिन सभी असफल रहे.
हैदराबाद ने चार युवा खिलाड़ियों को दिया मौका
लगातार दो मैच गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में चार बदलाव करते हुए विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद और मुजीब उर रहमान जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया. हालांकि हैदराबाद का यह दांव उनके काम नहीं आया. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने हैदराबाद की टीम और डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर सवाल उठाया है. हैदराबाद की हार के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘माफी चाहूंगा लेकिन जब कोई अपनी प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, विराट सिंह और अब्दुल समद को एक साथ खिलाता है तो वह टीम जीतना डिजर्व नहीं करती है.’ अभिषेक शर्मा ने इस मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की जबकि दो रन बनाकर आउट हो गए. झारखंड के आक्रामक बल्लेबाज विराट सिंह अपने आईपीएल डेब्यू पर 12 गेंदों पर महज 11 रन बना सके. वहीं अब्दुल समद सात रन बनाकर आउट हो गए.
बेयरस्टो और वॉर्नर की पारी गई बेकारइससे पहले जॉनी बेयरस्टो और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 7.2 ओवर में 67 रन की साझेदारी कर के सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलायी लेकिन क्रुणाल पंड्या की गेंद पर बेयरस्टो के हिट विकेट होने के बाद मुंबई ने शानदार वापसी कर मैच पर पकड़ बना ली. बेयरस्टो ने 22 गेंद में 43 रन की पारी के दौरान चार छक्के और तीन चौके जड़ें. वॉर्नर ने 34 गेंद में 36 रन बनाये. बेयस्टो के आउट होने के बाद मुंबई की टीम मैच में वापसी करने लगी और राहुल चाहर ने मनीष पांडे (02) को पोलार्ड के हाथों कैच कराकर मुंबई को दूसरी सफलता दिलायी. वॉर्नर ने इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर रन गति को बनाये रखने की कोशिश की लेकिन अगले ही ओवर में एक रन चुराने की कोशिश में वह हार्दिक पंड्या के थ्रो पर रन आउट हो गये.
बुमराह ने की किफायती गेंदबाजी
राहुल ने इसके बाद एक ही ओवर में विराट सिंह (11) और अभिषेक शर्मा (02) को आउट कर मैच पर मुंबई का शिकंजा कस दिया. उनके इस 15वें ओवर से सिर्फ दो रन बने जिससे सनराइजर्स को आखिरी पांच ओवर में जीतने के लिए 47 रन चाहिये थे. विजय शंकर ने 16 ओवर में क्रुणाल के खिलाफ दो छक्के जड़कर रन और गेंद के अंतर को कम किया लेकिन बुमराह ने 17वें ओवर में सिर्फ चार रन खर्चकर सनराइजर्स पर फिर से दबाव बना दिया.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 Points Table: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की जीत से कोहली और धोनी की टीमों को हुआ नुकसान
On This Day: 13 साल पहले हुआ था IPL का आगाज, इस टीम को सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया था
हार्दिक ने इसके बाद अब्दुल समद (07) के रूप में दूसरा रन आउट किया तो वही बुमराह की गेंद पर विजय शंकर ने सूर्यकुमार को कैच थमा पवेलियन लौटे. विजय शंकर ने 25 गेंद में 28 रन बनाये. रही सही कसर बोल्ट ने आखिरी ओवर में भुवनेश्वर (01) और खलील अहमद (01) को बोल्ड कर पूरी कर दी. मुंबई के लिए राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में मजह 14 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की.