Corona का दर्द: हमारे मप्र का निकम्मा मुख्यमंत्री, मैं खुद उसका विरोध करता हूं, पढ़िए बीजेपी नेता की पोस्ट

Corona का दर्द: हमारे मप्र का निकम्मा मुख्यमंत्री, मैं खुद उसका विरोध करता हूं, पढ़िए बीजेपी नेता की पोस्ट


जबलपुर के बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

Corona का दर्द: जबलपुर से बीजेपी नेता अजय पटेल ने मुख्यमंत्री को घेरा है. उन्होंने शिवराज को निकम्मा मुख्यमंत्री कहा. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कई बातें लिखी हैं. उनका दर्द साफ दिखाई दे रहा है.


  • Last Updated:
    April 18, 2021, 7:26 AM IST

जबलपुर. पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के बाद अब दूसरे बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विश्नोई की ही विधानसभा पाटन के नुनसर के मंडल अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट के जरिये सरकार को घेरा है.

नुनसर मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने शिवराज सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए लिखा है – ‘हमारे मध्य प्रदेश का निकम्मा मुख्यमंत्री. मैं खुद मंडल अध्यक्ष उसका विरोध करता हूं. चाहे जो भी हो, क्योंकि मैंने अपनों को मारते हुए देखा है. माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मैं आपकी ही पार्टी का मंडल अध्यक्ष नुनसर बोल रहा हूं. मैं अपने परिवार के लिए यदि इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं कर पा रहा हूं तो मैं इसको अपनी नाकामी मानूं या सरकार की.’

इस पोस्ट में हर नागरिक के दिल की बात- कांग्रेस

इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर किस हद तक नाराजगी है. वहीं, कांग्रेस के लिए यह पोस्ट सरकार को घेरने का नया मुद्दा बन गई है. कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने इस पोस्ट को प्रदेश के हर नागरिक के दिल की बात बताया है. कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि आज जो भी व्यवस्थाएं दिख रही हैं वे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनाई गई थीं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं कि गई.









Source link