भोपाल में कोरोना प्रोटोकॉल से होने वाले अंतिम संस्कार में कमी आई है.
Madhya Pradesh Bhopal: corona protocol के तहत श्मशान घाटों पर 92 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. शहर में मरने वालों की स्थिति चिंताजनक है. संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
- Last Updated:
April 18, 2021, 6:56 AM IST
अभी तक शहर के मुख्य विश्राम घाट और कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हो रहे अंतिम संस्कार की डरावनी तस्वीरें और आंकड़े रोज सामने आ रहे थे. यह आंकड़े पिछले 8 दिन में लगातार बढ़ रहे थे. लेकिन अब इन मौत के आंकड़ों में कमी आई है. 16 अप्रैल को 118 और 15 अप्रैल को 112 अंतिम संस्कार का आंकड़ा सामने आया था.
कहां कितने अंतिम संस्कार
17 अप्रैल को भदभदा विश्रामघाट में 64 और सुभाष नगर में 22 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार हुआ. साथ ही 6 शवों को झदा कब्रिस्तान में दफनाया गया. शहर में 45 लोगों की सामान्य मौत हुई. सबसे ज्यादा अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भदभदा विश्राम घाट में किए जा रहे हैं. इसके बाद सुभाषनगर विश्राम घाट का नंबर आता है. इन दोनों विश्राम घाट में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शवों के अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त जगह का इस्तेमाल किया जा रहा है.भदभदा विश्राम घाट में स्थिति हुई खराब
रोजाना बढ़ती मृतकों की संख्या को देखते हुए भदभदा विश्राम घाट समिति ने हाथ खड़े करना शुरू कर दिए है. समिति के अध्यक्ष अरूण चौधरी ने कहा है कि इसके लिए इंतजाम नाकाफी हैं. थकान के चलते विश्राम घाट पर काम कर रहे सेवकों ने काम करने से इंकार कर दिया है. 15 से 16 घंटे तक काम करने की वजह से कर्मचारियों की हालत खराब होती जा रही है.