DC vs PBKS Dream 11 Team Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव

DC vs PBKS Dream 11 Team Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव


नई दिल्ली. आईपीएल के 11वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच ंमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होना है. दोनों टीमें अपना पिछला मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेंगी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स निश्चित तौर पर कागजों पर मजबूत टीम नजर आती है और ऐसे में उसका पलड़ा भारी लगता है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी परीक्षा होगी जिन्होंने पिछले मैच में अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का कोटा पूरा नहीं करवाया जिससे टीम को नुकसान हुआ.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच दूधिया रोशनी में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के सामने कुछ सवाल पैदा कर रहा है. नमी के कारण इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में केएल राहुल बनाम कगिसो रबाडा और क्रिस वोक्स बनाम क्रिस गेल का मुकाबला रोचक होगा. इसी तरह से पृथ्वी शॉ की मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी को कुंद करने की कोशिश रहेगी तो शिखर धवन अनुशासित गेंदबाजी कर रहे अर्शदीप सिंह पर हावी होने का प्रयास करेंगे. दोनों टीमों के पास शीर्ष क्रम में दमदार बल्लेबाज हैं. दिल्ली की टीम शॉ, धवन और पंत पर काफी निर्भर है जबकि पंजाब की टीम मे यही भूमिका राहुल, गेल और दीपक हुड्डा निभा रहे हैं.

इस मैच के लिये एनरिच नॉर्खिया को दिल्ली की अंतिम एकादश में शामिल किया गया जा सकता है जिससे टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे डबल हैडर मुकाबले की ये हो सकती हैं Dream 11 टीम.

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स Dream 11 टीमकप्‍तान: केएल राहुल
उपकप्‍तान- विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्‍लेबाज: शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, मोइजेस हेनरिक्स
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें : 

IPL 2021 Points Table: रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की जीत से कोहली और धोनी की टीमों को हुआ नुकसान

IPL 2021: बेन स्‍टोक्‍स को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दी ऐसी विदाई, दुनिया छोड़ चुके पिता की आ गई याद

टीमें इस प्रकार हैं –
पंजाब किंग्स:
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार.

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्ताान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, इशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन और सैम बिलिंग्स.





Source link