IPL 2021: एबी डिविलियर्स आईपीएल में 5 हजार रन बनाने से 26 रन दूर हैं. (फोटो-PTI)
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल (IPL 2021) के अपने तीसरे मुकाबले में केकेआर (KKR) को 38 रन से हराया. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने नाबाद 76 रन बनाए.
37 साल के एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह आईपीएल के अंतिम राउंड में इस बारे में कोच मार्क बाउचर से बात करेंगे. वे आरसीबी (RCB) की ओर से खेल रहे हैं. केकेआर के खिलाफ उन्होंने नाबाद 76 की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है. जहां तक मेरे फॉर्म, मेरी फिटनेस का संबंध है तो हमें सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा. हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे. मैं आईपीएल के आखिर में बाउचर के साथ चर्चा करूंगा.’
बाउचर ने शुक्रवार को डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की ओर इशारा किया था. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा था कि उन्होंने आईपीएल से पहले इस बारे में डिविलियर्स से बात की है. बाउचर ने कहा था, ‘आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले मैंने डिविलियर्स से बात की थी. बातचीत अभी शुरुआती दौरे में है. डिविलियर्स आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके यह साबित करना चाहते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी दबदबा बना सकते हैं.’
यह भी पढ़ें: IPL 2021: बर्थडे पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का अर्धशतक, 25वीं बार 50 से अधिक रन की पारी खेलीमई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास
डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. एबी डिविलियर्स का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद शानदार है. वे 5 हजार रन से सिर्फ 26 रन दूर हैं. वे 3 शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके हैं. बचे 11 लीग के मुकाबले से वे खुद को साबित करना चाहेंगे.