जॉनी बेयरस्टो ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. (IPL Twitter)
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शनिवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में 22 गेंद पर 43 रन की आतिशी पारी खेली. लेकिन वो क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के चक्कर में हिट विकेट हो गए. इसके बाद ट्विटर पर मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई.
ये वाकया सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर में हुआ. ये ओवर क्रुणाल पंड्या फेंक रहे थे. उनकी एक गेंद को स्लॉग स्वीप करने के चक्कर में बेयरस्टो क्रीज के थोड़ा ज्यादा अंदर चले गए और हिट विकेट हो गए. शुरू में तो उन्हें भी समझ नहीं आया कि क्या हुआ. लेकिन जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को देखा तो पता चला कि वो आउट हो गए हैं. उन्हें मन मसोस कर पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने अपनी 43 रन की पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए.
— Maqbool (@im_maqbool) April 18, 2021
बेयरस्टो अजीब तरीके से हिट विकेट हुए बेयरस्टो के ऐसे आउट होने के कारण सनराइजर्स के फैंस भी मायूस हो गए. क्योंकि इसके बाद टीम की लय गड़बड़ा गई और टीम ने जल्दी-जल्दी चार और विकेट गंवा दिए. टीम इस झटके से उबर ही नहीं पाई और आखिर में 13 रन से मैच गंवा बैठी. हालांकि, इससे मुंबई इंडियंस के फैंस बहुत खुश हुए और उन्होंने ट्विटर पर मजेदार मीम्स पोस्ट करना शुरू कर दिए.
Johnny Bairstow on getting hit wicket #BestHomeCommentator#BestHomeCommentator pic.twitter.com/M1LjZSL5oR
— Ameeta (@Kavita_1907) April 17, 2021
Rohit sharma after watching bairstow batting #mi #mivssrh #bairstow pic.twitter.com/OXW19xmRms
— MRUNMAY (@mrunmay_0015) April 17, 2021
लगातार तीन हार के बाद हैदराबाद अंक तालिका में नीचे लुढ़कीलगातार तीसरी हार के बाद हैदराबाद पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर आ गई है. वहीं, लगातार दूसरी जीत दर्ज करके मुंबई की टीम टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई और हैदराबाद के मुकाबले में मुंबई के लिए राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन – तीन विकेट लिये, जबकि जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन खर्च कर एक सफलता हासिल की.