IPL 2021: केएल राहुल आईपीएल में 2 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं. (PTI)
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने 29वें जन्मदिन को यादगार बनाया. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते हुए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 61 रन बनाए.
10 रन पर मिला था राहुल को जीवनदान
केएल राहुल को दो जीवनदान मिले. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लोकेश राहुल का मेरिवाला की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने ऑफ साइड कवर में आसान कैच छोड़ा. इस समय वे 10 रन बनाकर खेल रहे थे. 15वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने आवेश खान की गेंद पर राहुल का कैच छोड़ा. उस वक्त वे 50 रन बनाकर थे. पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. उन्होंने मुरुगन अश्विन को बाहर कर जलज सक्सेना को मौका दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: लुकमान मेरिवाला ने घर की मदद के लिए क्रिकेट छोड़ दिया था, माता-पिता के कहने पर लौटे2014 में टेस्ट डेब्यू किया था
केएल राहुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शुरू होने के 10 साल के अंदर लंबा सफर तय किया है. उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं. वे टी20 इंटरनेशनल मैच में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करके शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में, 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. उनके नाम 36 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 2 हजार 6 रन, 38 वनडे में 1509 और 49 टी20 मैचों में 1557 रन हैं. पिछले सीजन में केएल राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 670 रन बनाए थे. उनके ओवरऑल आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 84 मैच में 45 की औसत से 2804 रन बनाए हैं.