IPL 2021, DC vs PBKS फैंटेसी गाइड: राहुल, धवन और शॉ दिला सकते हैं सबसे ज्यादा अंक, वोक्स, रबाडा और शमी भी होंगे खास

IPL 2021, DC vs PBKS फैंटेसी गाइड: राहुल, धवन और शॉ दिला सकते हैं सबसे ज्यादा अंक, वोक्स, रबाडा और शमी भी होंगे खास


नई दिल्ली. आईपीएल (2021) का 11वां मैच आज यानी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली मानी जाती है. यहां अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं और तीन मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. ओस के कारण यहां दूसरी पारी में रन बनाना आसान होता है. ऐसे में एक बार फिर यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. ऐसे में दोनों टीम के खिलाड़ियों को चुनने से पहले पिच और उनके रिकॉर्ड देखने होंगे. आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा खिलाड़ी यहां आपको सबसे ज्यादा अंक दिला सकता है.

प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है

विकेटकीपर: केएल राहुल, ऋषभ पंत

पंजाब के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन टी20 लीग में बेहद शानदार रहा है. वे दो मैच में 96 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया है और स्ट्राइक रेट 168 का है. वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने दाे मैच में 66 की औसत से 66 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है और स्ट्राइक रेट 150 का है.बल्लेबाज: शिखर धवन, क्रिस गेल, पृथ्वी शॉ, शाहरुख खान

दिल्ली के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन ठीक रहा है. धवन ने 2 मैच में 94 और शॉ ने 74 रन बनाए हैं. दोनों के नाम एक-एक अर्धशतक हे. दूसरी ओर पंजाब के क्रिस गेल ने 2 मैच में 50 और शाहरुख खान ने 53 रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर: क्रिस वोक्स, दीपक हुड्‌डा

दिल्ली के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पहले दो मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने 4 विकेट लिए हैं और इकोनाॅमी 6 से कम है. नई गेंद से वे खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने 15 रन भी बनाए हैं. वहीं पंजाब के दीपक हुड्‌डा ने 2 मैच में एक अर्धशतक के साथ 74 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 174 का है.

गेंदबाज: मोहम्मद शमी, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो मैच में 4 विकेट लिए हैं और इकोनॉमी 7 से कम है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 7 की इकोनॉमी से 4 विकेट झटके हैं. वहीं दिल्ली के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने एक मैच में 2 विकेट हैं.

पिच रिपोर्ट: वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. लेकिन अंतिम दोनों मैच में शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट लेकर बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया. अगर शुरुआती में विकेट बचे रहे तो 180 रन का स्कोर बन सकता है. हालांकि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है.

आईपीएल के ओवरऑल रिकॉर्ड में पंजाब की टीम आगे

कुल मैच: 26

पंजाब किंग्स जीता: 15

दिल्ली कैपिटल जीता: 11

इन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए

शिखर धवन (दिल्ली): 5291

क्रिस गेल (पंजाब): 4822

केएल राहुल (पंजाब): 2743

ऋषभ पंत (दिल्ली): 2145

इन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए

मोहम्मद शमी (पंजाब): 65

कागिसो रबाडा (दिल्ली): 63

डिस्क्लेमर: ये सुझाव खिलाड़ियों के प्रदर्शन, यहां हुए मैच और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं. टीम चुनते समय फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिम का ध्यान रखें.





Source link