- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- First The Adult And Minor Accused Drink Alcohol, Then After Reaching The Roof Started Tearing The Clothes Of The Wife, The Laborer Protested And Killed The Knife, Died In The Hospital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- निर्माणाधीन मकान की देखरेख में छत में सो रहे मजदूर पति-पत्नि पर चाकू से हुए जानलेवा हमले का मामला, पति की मौत, पत्नी गंभीर
बीते एक दिन पहले निर्माणाधीन मकान में हुई अंधी हत्या का 10 घंटे में सिटी कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। यहां खड्डा गांव के समीप खाम्हा गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे एक बालिक और एक नाबालिग आरोपी, मजदूर की पत्नी से बुरी नजर रखते हुए शराब पी। फिर दोनों आरोपी खाम्हा गांव स्थित रज्जन गुप्ता के निर्माणाधीन मकान में दो बजे घर के अदंर दाखिल होकर छत पर चढ़ गए। जहां पर पति-पत्नी अजय चौधरी पिता कंधीलाल 24 वर्ष एवं नेहा चौधरी पति अजय 22 वर्ष निवासी कुसेदर थाना सलेहा जिला पन्ना सो रहे थे। ऐसे में दोनों आरोपी नेहा से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े उतारने लगे। जिससे पत्नी की नींद खुल गई तो वह विरोध करने लगी।
कुछ देर पति की नींद खुली तो वह आरोपियों से पत्नी को बचाने लगा। ऐसे में आरोपियों ने पति को ईटा मारकर घायल कर दिया। फिर भी वह लहूलुहान हालत में आरोपियों से पत्नी को बचाता रहा। तभी क्रोधित होकर बालिग आरोपी ने पेट, सीनें, गले, कंधे में चाकू से कई बार किए। इतने में पत्नी शोर-शराबा मचाने लगी तो आरोपी छत से नीचे फेंक दिए। जब दोनों पति-पत्नी मरणासन्न हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
ये है मामला
सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने बताया कि शनिवार की रात डायल-100 पुलिस खाम्हा गांव गई थी। जहां निर्माणाधीन मकान में चाकू से हमले की सूचना मिली। ऐसे में उप निरीक्षक दीपक तिवारी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर गम्भीर रूप से घायल अजय चौधरी एवं उसकी पत्नी नेहा चौधरी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया। तब फरियादी बृजेन्द्र कुमार साकेत पिता जवाहरलाल 35 वर्ष निवासी व्यौहरा थाना रायपुर कर्चुलियान ने पुलिस को बताया कि वह रज्जन गुप्ता के निर्माणाधीन मकान का ठेकेदार है। यहां पर पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत कुसेदर गांव निवासी मजदूर अजय चौधरी पिता कंधीलाल और नेहा पति अजय चौधरी निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हुए रात्रि में यहीं पर विश्राम करते थे। घटना वाली रात एक बजे अजय चौधरी ने ठेकेदार बृजेन्द्र चौधरी को फोन में बताया था कि वह दोनों पति-पत्नी छत में ही सो रहे है। आप चिंता न करें। इधर रात्रि में 2 अज्ञात आरोपी आए और मारपीट करनें लगे। विरोध करनें पर चाकू, ईंटा से हमला किया। साथ ही पत्नी को मारपीट कर छत से नीचे फेंक दिया। दोनों पति-पत्नी को गम्भीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर 2 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 293/2021 धारा 307,34 ता.हि. का प्रकरण दर्ज किया।
इलाज के दौरान पति की मौत
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चाकू के 10 वार किए थे। इससे पेट की नसें कट गईं। खून भी बहुत बह गया था। अजय चौधरी संजय गांधी अस्पताल में कई घंटों तक जिंदगी की जंग लड़ता रहा, लेकिन दोपहर तक उसकी सांसे थम गई। उधर बेटे की मृत्यू की सूचना के बाद पन्ना से परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जो पूरे घटना का इनपुट पुलिस से ले रहे थे। ऐसे में पुलिस ने घायल अजय चौधरी की अस्पताल में मृत्यु होने पर और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने पर धारा 302, 376,511 ता.हि. एवं 25-B आर्म्स एक्ट बढ़ाई गयी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो संदेहियों को उठाया
मुखबिर की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अभितेश पाठक उर्फ अब्बू निवासी खड्डा और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई। पहले तो दोनों नें पुलिस को काफी घुमानें की कोशिश की लेकिन थाना प्रभारी के सामनें ज्यादा देर तक अपनी झूठी कहानियां नहीं सुना सके और घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि जब से मजदूर निर्माणधीन घर में ठहरे है, तब से उसकी पत्नी नेहा पर नजर थी। उसी को पाने के लिए वे रात में छत पर चढ़े थे, लेकिन उसने विरोध कर पूरा खेल बिगाड़ दिया।