- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Tejgati Dumper Crushed Two Bike Riders, Died On The Spot, Young Man Driving Also Suffered Injury
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 घंटे पहले
हादसे में बाइक चला रहे विक्की को भी गंभीर चोट आई है। वहीं, दाेनों युवतियों के ऊपर से डंपर गुजरने से उनकी मौत हो गई है।
इंदाैर के हीरानगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसे में दो बहनाें की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहे युवक को भी चोट आई है। एक ही बाइक पर साली और पत्नी काे लेकर जा रहे युवक की बाइक को अंधगति से दौड़ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार पति उछलकर सड़क किनारे गिर गया, जबकि पत्नी और साली डंपर के नीचे आ गईं। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा पति सड़क किनारे गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शवों को अस्पताल भिजवाया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मानसी अपनी बहन पूर्णिमा के साथ बाइक पर सवार थी।
हादसा हीरानगर थाना क्षेत्र स्थिति मेन रोड पर हुआ है। 20 साल की पूर्णिमा निवासी जनकपुरी सुखलिया अपने पति विक्की और 17 साल की बहन मानसी के साथ बाइक पर सवार थी। साली को पीलिया की शिकायत होने पर ये लोग बाइक से पीलिया की दवाई लेने जा रहे थे। हीरानगर मेन रोड पर बालाजी मोबाइल शॉप के पास किक्की ने स्पीड ब्रेकर आने से बाइक के ब्रेक दवा दिए। ब्रेक लगते ही पीछे से तेजगति से दौड़ रहे डंपर ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही विक्की उछलकर दूर जा गिरा, जबकि पूर्णिमा और मानसी बीच सड़क पर गिरे। सड़क पर गिरते ही डंपर चालक दोनों को कुचलता हुआ डंपर भगाकर ले गया। हादसे में सड़क किनारे गिरे विक्की को भी गंभीर चोट आई है। परिचितों की माने तो मूलत: शाजापुर का रहने वाला विक्की कुछ समय से इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। विक्की की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी, और उसकी पत्नी गर्भवती थी। वहीं, मानसी 12वीं क्लास की छात्रा थी। हादसे के बाद मेन रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया और शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।