- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Minor Debate In Day, Attack At Night, Family In Panic For One And Half Hour Due To Stone Pelting, 7 Injured
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पथराव में घायल फिरोज और इमरान
- डेढ़ घंटे देर से पहुंची पुलिस, खजांची बाबा की दरगाह के पास की है घटना
दिन में हुआ मामूली विवाद इतना बड़ा हो जाएगा एक परिवार ने कभी सोचा भी नहीं होगा। पड़ोसियों ने झुंड के साथ उन पर हमला कर दिया। डेढ़ घंटे तक परिवार के 9 सदस्य घर में बंधक बने रहे और हमलावर पथराव करते रहे। कंपू पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस को स्पॉट पर पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। पथराव और मारपीट में एक ही परिवार के 7 सदस्य घायल हैं। घायलों में 2 साल की मासूम भी शामिल है। जब पीड़ित परिवार थाना पहुंचे तो घंटो सुनवाई नहीं हुई। घटना रविवार रात 9 बजे खजांची बाबा की दरगाह के पास कंपू की है। रात को दूसरा पक्ष भी मारपीट का आरोप लगाकर थाना पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

छत पर पड़े पत्थर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि रविवार की रात परिवार का सामना किस दहशत से हुआ था, 7 सदस्य हमले में घायल हैं
कंपू थानाक्षेत्र स्थित खजांची बाबा की दरगाह के पास निवासी 30 वर्षीय फिरोज उद्दीन ने बताया कि रविवार दोपहर उनका भाई इमरान कोरोना कर्फ्यू में पास ही अशोक खान की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। सामान लेने के बाद वह जल्दबाजी में पैसे देने भूल गया। इस पर अशोक व परिजन उससे बहस करने लगे। हम पहुंचे भाई ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांग ली। उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन रात को जब इमरान बाहर से अपने घर आ रहा था तभी अशोक खान, आयुब खान व उसके लड़के छोटू, नदीम व अन्य 10 से 15 लोगों ने उसको घेरकर हमला कर दिया। वह दौड़ते हुए घर की तरफ आया। उसे बचाने अन्य परिजन बाहर निकले तो हमलावरों ने मारपीट कर दी। हमलावरों ने घर की महिलाओं, लड़कियों और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। जब परिवार के सदस्यों ने खुद को बचाने घर में बंद कर लिया तो हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया।
डेढ़ घंटे दहशत मे रहा परिवार
घर के अंदर परिवार बंद था। बाहर से हमलावर ईंट, पत्थर बरसा रहे थे। परिवार के सदस्य घर के अंदर और छत पर छिपे हुए थे। किसी तरह कंपू थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस पर इतना भी समय नहीं था कि समय पर पहुंच जाए। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचने में डेढ़ घंटा लगा दिया। तब तक फिरोज के परिवार के 9 सदस्य दहशत छिपे रहे। 7 सदस्य तो घायल हैं उनमें एक 2 साल की बच्ची भी है। इस पर कंपू थाना पुलिस का कहना है कि दो पक्षा में झगड़ा हुआ था और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों पर मामला दर्ज है।
थाने में पुलिस ने एक नहीं सुनी
फरियादी का आरोप है कि जब वह थाना पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी, उल्टा उन्हीं को मामला दर्ज करने की धमकी देकर डराते रहे। इसी बीच दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया। उसने भी पथराव व मारपीट का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने तत्काल दोनों पक्षों पर क्रॉस FIR दर्ज कर ली है।
पथराव में यह हुए घायल
हमले में खजांची बाबा की दरगाह के पास निवासी फिरोज उद्दीन, फिरोज का बड़ा भाई निजामुद्दीन (34), इमरान (28), कमरूद्दीन अहमद (57), सहनाज बानो (49), हुसनारा (20) व दो साल की मासूम सार्थ घायल हुए हैं।