Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पनिहार स्थित मऊच घाटी की घटना, पुलिस ने दर्ज की FIR
कोरोना कर्फ्यू के बीच दो बदमाश कट्टा अड़ाकर मां-बेटे से दो मोबाइल, पर्स, व मंगलसूत्र लूट ले गए हैं। वारदात पनिहार में मऊच घाटी की है। वारदात के बाद बदमाश जंगल में कहीं गायब हो गए। घटना की सूचना पीड़ित मां-बेटे ने पनिहार थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद सोमवार रात को लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोरोना कर्फ्यू में पुलिस शहर से लेकर हाइवे पर मुश्तैद होने का दावा कर रही है, लेकिन उसके बाद भी बदमाश वाहन चोरी से लेकर लूट और हत्या की वारदात कर रहे हैं। ग्वालियर के गोल पहाड़िया निवासी 47 वर्षीय ऊषा सोनी पत्नी अशोक सोनी मूल रूप से पनिहार के बनवार गांव की है। वह शाम को अपने बेटे 20 वर्षीय रोहित सोनी के साथ बाइक पर सवार होकर ग्वालियर के लिए निकली थीं। अभी वह पनिहार थानाक्षेत्र की मऊच घाटी से गुजर ही रहीं थी और अंधेरा भी हो गया था। तभी अचानक बाइक के सामने दो युवक आ गए। आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद बदमाशों ने महिला से मंगलसूत्र उसके बेटे से दो मोबाइल और उसका पर्स लूटा और जंगल में कूद गए। वारदात से घबराए मां-बेटे सबसे पहले वहां से बाहर निकले फिर एक राहगीर की मदद से पुलिस और अपने परिजन को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। लुटेरों का हुलिया पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया है। पुलिस उसी आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।