Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बनखेड़ीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- कई विभागों के कर्मचारी हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने विभागीय कर्मचारियों को भी नही छोड़ा है। 8 विभागों से जानकारी एकत्रित करने में पता चला कि 33 कर्मचारी वर्तमान में कोरोना संक्रमित है। वहीं प्राइवेट विद्यालय जुन्हेटा के शिक्षक नीलेश उइके और कृषि विभाग में में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अजय कुमार सिंह का निधन हो गया। संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव स्वास्थ्य विभाग पर पड़ा है।
जिसमें सबसे अधिक दो डॉक्टर सहित 10 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित है। पुलिस विभाग में भी एक एसआई, दो एएसआई सहित 6 संक्रमित है, बिजली कंपनी के एई, दो जेई सहित 5 कर्मचारी सहित 5 कर्मचारी अन्य बीमारियों से संक्रमित चल रहे है। शिक्षा विभाग में वर्तमान में 8 शिक्षक कोरोना संक्रमित होकर आइसोलेट है, जबकि प्राथमिक शाला केमढाना के शिक्षक बारेवीर गढ़वाल की 12 अप्रैल को मौत हो गई है। वहीं एक जनशिक्षक भी संक्रमित है। वहीं नप कार्यालय में केवल 1 कर्मचारी कोरोना संक्रमित और एक अन्य बीमारी से अस्वथ्य है। जपं में एक उपयंत्री संक्रमित है। पुलिस थाना में 30 के स्टाफ में से 6, विद्युत विभाग में 49 में से 5, नप में 104 में 1, जनपद पंचायत में 1, तहसील कार्यालय में 1 संक्रमित है। बीआरसी कार्यालय से 1 कोरोना संक्रमित है।