कोविड केयर सेंटर तैयारी पूरी: राधास्वामी सत्संग व्यास में पहले चरण में 600 बेड लगाए, नोडल स्वास्थ विभाग के दो अधिकारी नियुक्त, दो दिन में होगा शुरू

कोविड केयर सेंटर तैयारी पूरी: राधास्वामी सत्संग व्यास में पहले चरण में 600 बेड लगाए, नोडल स्वास्थ विभाग के दो अधिकारी नियुक्त, दो दिन में होगा शुरू


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In Radhaswami Satsang Beas, 500 Beds Were Put Here In The First Phase, Two Officers Of Nodal Health Department Appointed, Beginning In Two Days!

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राधास्वामी सत्संग व्यास में व�

कोरोना संक्रमण ध्यान में रखते हुए मरीजों के लिए पर्याप्त बेड व्यवस्था करने के लिए खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग (ब्यास) में देश का दूसरा और प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। मंत्री सिलावट ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में प्रथम चरण में 600 बेड से शुरुआत की जा रही है, जिसका भविष्य में 6 हजार बेड तक विस्तार किया जा सकेगा।

इस तरह सत्संग व्यास में बेड लगाए गए हैँ।

इस तरह सत्संग व्यास में बेड लगाए गए हैँ।

राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे ने बताया कि राधास्वामी (व्यास) में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में प्रथम चरण में 600 बेड की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया, सेंटर में आरआरटी द्वारा लाए गए ऐसे मरीज, जिनके घर में होम आइसोलेशन के लिए सुविधा नहीं है या जिन मरीजों की स्वास्थ स्थिति को नियमित रूप से अवलोकन करने की आवश्यकता है, उन्हें रखा जाएगा।

कोविड केयर सेंटर में मरीजों के उचित इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डॉ. खरे में बताया, कोविड केयर सेंटर को चार भागों में बांटा गया है, जिसमें इंदौर के चार प्रमुख अस्पताल मेदांता हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल व राजश्री अपोलो हॉस्पिटल को इन भागों की सुपर विजन की जवाबदारी सौंपी गई है। गंभीर स्थिति होने पर मरीजों को एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में भी रेफर किया जाएगा।

सभी व्यवस्थाएं जनसहयोग से
डॉ. खरे ने बताया, यह कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं जनसहयोग द्वारा की गई हैं। सेंटर एयरकूल्ड रहेगा। मरीजों के लिए बेड से लेकर भोजन आदि की सभी सुविधाएं आश्रम द्वारा प्रदान की जा रही हैं।

जल्द दो करोड़ से अधिक की लागत के दो ऑक्सीजन प्लांट तैयार

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया, यह सेंटर सर्वसुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा। यहां जनभागीदारी से करीब दो करोड़ से अधिक की लागत के दो ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए जा रहे हैं। इनकी क्षमता 850 लीटर प्रति मिनट रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले के निजी चिकित्सालयों में डिमांड व सप्लाई के आधार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग की मॉनिटरिंग की जा रही है। ​​​​​कलेक्टर द्वारा राधास्वामी सत्संग (ब्यास) में स्थापित कोविड केयर सेंटर में मरीजों के ‍लिए सीएमएचओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सीएमएचओ कार्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मालाकार एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल डोंगरे को सौपा गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link